scriptभारत मां का जयघोष,4430 युवा दौड़े | Bharat maternal auspices, 4430 young races | Patrika News

भारत मां का जयघोष,4430 युवा दौड़े

locationचुरूPublished: Jan 15, 2019 11:24:18 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

कस्बे में पहली बार शुरू हुई सेना भर्ती में युवाओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा देश भक्ति का जज्बा लिए सरहद पर जाने को आतुर दिखाई दिए। गांधी विद्या मंदिर के शिवाजी खेल स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को झुंझुनंू व चिड़ावा के युवाओं ने जोरदार उत्साह दिखाया।

churu news

भारत मां का जयघोष,4430 युवा दौड़े

सरदारशहर. कस्बे में पहली बार शुरू हुई सेना भर्ती में युवाओं का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा देश भक्ति का जज्बा लिए सरहद पर जाने को आतुर दिखाई दिए। गांधी विद्या मंदिर के शिवाजी खेल स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को झुंझुनंू व चिड़ावा के युवाओं ने जोरदार उत्साह दिखाया। भारत माता के जयकारे लगाकर दौड़े युवाओं ने पसीना भी खूब बहाया। इनमें से किसी को सफलता मिली तो कोई निराश नजर आया, जो सफल हुए वो उत्साहित नजर आए तथा अगली प्रक्रिया में शामिल हो गए। सेना भर्ती रैली में मंगलवार को सुबह झुन्झुनूं व चिड़ावा के पंजीकृत 5914 में से 4430 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया जिसमें से 501 युवाओं ने सफलता प्राप्त की। बुधवार को खेतड़ी व सुजानगढ़ के युवा दौड़ में भाग लेंगे। सेना में भर्ती होने आ रहे युवाओं को सर्दी भी नहीं रोक पा रही है। सर्दी में ठिठुरते झुन्झुनूं व चिड़ावा के अभ्यर्थी रोडवेज बसों से रात को ही सरदारशहर पहुंचे। भर्ती दौड़ का युवाओं में इतना उत्साह था कि वे रात को ही बैरिकेट्स में लाइन में लग गए। रात दो बजे के बाद सेना के जवानों ने प्रवेश पत्र की जांच कर अभ्यर्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया और सुबह 4 बजे दौड़ शुरू हुई। एक-एक चरण में 250 युवाओं की दौड़ हुई। करीब 1600 मीटर की दौड़ को अभ्यर्थियों को 6 मिनट में पूरा करना था। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण में प्रवेश दे दिया गया। असफल अभ्यार्थियों को सैनिकों ने हौसला बढ़ाकर वापस भेज दिया गया। दौड़ में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की बॉयोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के बाद बैलेंस, ऊंची कूद व बीम आदि प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा। शहर में पहली बार सेना भर्ती को लेकर प्रशासन पुरी तरह है मुस्तैद तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान मैदान के बाहर मोर्चा संभाले हुए हैं। भर्ती रेली 24 जनवरी तक चलेगी। सेना भर्ती में भाग लेने आए युवाओं का जोश और जुनून देखते ही बन रहा है। युवाओं ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उनका देशभक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था। युवाओं ने बताया कि देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए वे सेना में जाना चाहते हैं और पाकिस्तान को उसकी करतूतों के लिए करारा जवाब देने की बात कही। दौड़ में सफल युवाओं ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले से ही भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी। जिससे आगे प्रक्रिया में भी उनको लग रहा है कि वह सफल होंगे। और देश की सेवा का जो जज्बा उनके मन में है उसको पूरा करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो