scriptबच्चों को फल-मिठाई बांट मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया | birth day pcc chif sachin paylet | Patrika News

बच्चों को फल-मिठाई बांट मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया

locationचुरूPublished: Sep 07, 2018 10:36:19 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का जन्म दिन

churu photo

churu photo

चूरू. आपणी पाठशाला में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन मनाया गया। पीसीसी सदस्य रणजीत सातड़ा के नेतृत्व में फल व मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र कॉर्डिनेटर जमील चौहान, युवक कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ खान, अहसान खान, आरिफ पीथिसर, लालचंद रणवा, पुरुषोत्तम मेघवाल मौजूद थे। चूरू. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिवस पर तारानगर में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डा. महेश शर्मा ने बताया कि गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में डा. रामनिवास ढूकिया, डा. श्रीकृष्ण शर्मा, डा. धर्मेन्द्र शर्मा, डा. एचएफ गौरी व अजीत सेन ने सेवाएं दी। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय में पायलट का जन्मदिवस मनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष जयंचद शर्मा, कृष्ण सहारण, पुष्करदत्त इंदौरिया, सुरेन्द्र ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
लाडनूं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्म दिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लाडनूं की ओर से कस्बे के राजकीय अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए। इस मौके पर लाडनूं शहर अध्यक्ष रामनिवास पटेल ने पायलट के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान रामदेव भारी, भंवरलाल जांगिड़, रामानंद गुर्जर, इशाक, अयूब खान, शम्भूसिंह, शेरा राम आदि मौजूद थे। बाद में अस्पताल में पौधरोपण किया गया।
रतनगढ़. कांग्रेसजनों ने पायलट का जन्म दिवस मनाया। युवा कांग्रेस नेता निखिल इंदौरिया सहित ने गोशाला पहुंचकर दिव्यांग गायों को गुड़ व चारा खिलाया। जगदीश सोनी, अमित चौमाल, रमेश मोयल, सूरज शर्मा, दिलीप महर्षि, मंजूर हुसैन मौजूद थे। दूसरी ओर कांग्रेसजनों ने राजकीय जालान अस्पताल में गोष्ठी की। प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, इंद्राज खीचड़, राजेंद्र बबेरवाल, पीसीसी सदस्य कल्याणसिंह, भानीराम मेघवाल उपस्थित थे।
सादुलपुर. पायलट के जन्म दिवस पर जरुरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की। पीसीसी सचिव कृष्णा पूनिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष हाजी अलीशेर बडग़ुर्जर ने विचार व्यक्त किए। श्यामलाल प्रजापत की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर हरचंदराम, मनोज भारद्वाज, मेहरचंद, गोविंदराम, रामनिवास जांगिड़, देवीप्रसाद प्रजापत उपस्थित थे। इसी प्रकार गांव विराण में पायलट के जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित की। इस मौके पर सुरेन्द्र गुर्जर, बलवीर, अरुण, फतेहसिंह, सहीराम, भालाराम मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो