चूरू। सभापति पायल सैनी मंगलवार को पंखा रोड पर संचालित इंदिरा रसोई पर पहुंचीं तो वहां कच्ची और जली हुई रोटियां परोसी जा रही थीं। सब्जी की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी। नया बस स्टैण्ड पर संचालित इंदिरा रसोई पर सभापति पार्षदों के साथ खाना खाने बैठीं, तो वहां सब्जी नहीं थी। पूछने पर पता चला कि खाना दूसरी इंदिरा रसोई से आता है, यहां खाना बनता ही नहीं। काफ़ी देर इंतजार करने के बाद सभापति नाराज होकर वहां से चली गईं।