
सरदारशहर पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर। फोटो- पत्रिका
राजस्थान की चूरू पुलिस की ओर से बदमाश अपराधियों को गिरफ्तार करने के चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस की विशेष टीम ने आखिर एक तीन हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर ही लिया। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार पिछले लंबे से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
इस स्पेशल पुलिस टीम ने सरदारशहर के देगां गांव की रोही से लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर और 3 हजार रुपये के इनामी आरोपी चूरू जिले के भामासी निवासी 35 वर्षीय कृष्ण पुत्र महावीर मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
हैडकांस्टेबल संजय कुमार बसेरा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कृष्ण मेघवाल दूधवाखारा पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर है। कृष्ण मेघवाल जीतू जोड़ी और संदीप कादियान जैसे बदमाशो की गैंग का सदस्य है। आरोपी पर दूधवाखारा पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज है। अजमेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
सरदारशहर पुलिस थाने में लूट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में संगीन धाराओं में कुल 12 मामले दर्ज हैं। आरोपी पिछले काफी सालों से फरार चल रहा था। जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया गया था
हैडकांस्टेबल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कृष्ण मेघवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पिछले 10 दिनों में काफी प्रयास किए। इस दौरान आरोपी कभी जयपुर, कभी नागौर, कभी जोधपुर भागता रहा। पुलिस लगातार आरोपी का पीछा करती रही। आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण मेघवाल गांव देगा कि रोही में है। स्पेशल पुलिस टीम देगा गांव की रोही में पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भाग गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने खेतों में करीब 10 किलोमीटर पैदल पीछा किया। आरोपी कृष्ण एक खेजड़ी के पेड़ पर चढ़ गया और पुलिस से कहा उसके पास हथियार है जान से मार देगा। हैडकांस्टेबल संजय कुमार बसेरा ने अपने साथ एक कमांडो को पीछे की साइड से पेड़ पर चढ़ने इशारा किया और खुद ने आरोपी को बातों में उलझाए रखा और आखिरकार कमांडो ने पेड़ पर चढ़कर आरोपी को पकड़ लिया।
यह वीडियो भी देखें
पकड़ने के बाद पता चला कि आरोपी के पास कोई हथियार नहीं था। वह खुद को बचाने के लिए झूठी धमकी दे रहा था। चूरू स्पेशल पुलिस टीम के हैडकांस्टेबल संजय कुमार बसेरा का कहना है कि फरार चल रहे आरोपी या तो खुद ही न्यायालय में सरेंडर कर दे अन्यथा अब वह पुलिस की गिरफ्तारी से बच नहीं सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह स्पेशल टीम अब तक करीब 235 फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
04 Aug 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
