8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में चाकू टूटने तक छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा सिरफिरा आशिक, इस बात से था नाराज

वहीं तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि युवती के साथ उसके पिछले 5-6 साल से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में विवादों के कारण रिश्ते में दरार आ गई थी।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Rakesh Mishra

Sep 20, 2025

knife attack in churu
Play video

घटनास्थल और अस्पताल पहुंची पुलिस। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान के चूरू में कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा देने जा रही एक छात्रा पर शनिवार को सिरफिरे आशिक ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद युवाओं ने आरोपी को दबोचा और घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे छात्रा की जान तो बच गई। छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार पूजा (18) पुत्री भालसिंह निवासी हरिपुरा तारानगर के गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शनिवार सुबह करीब दस बजे पूजा प्रायोगिक परीक्षा देने जा रही थी। इस दौरान पंचायत समिति के मुख्य द्वार के पास विकास पुत्र विनोद जाट निवासी भलाऊ टिब्बा ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी ने पूजा के गले, सिर, छाती व शरीर के अन्य हिस्सों पर आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार कर दिए। इस दौरान चाकू भी टूट गया।

बात नहीं करने से था नाराज

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से चाकू व बाइक बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि वह छात्रा के बात नहीं करने से नाराज था। छात्रा पर हमले की घटना का पूरा वीडियो एक ईमित्र की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

यह वीडियो भी देखें

रास्ते में खड़ी की थी बाइक

आरोपी विकास छात्रा पर हमले की पूरी योजना बनाकर आया था। आरोपी ने कॉलेज के पास ही अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। आरोपी हमला कर अपनी बाइक की तरफ ही भागा, लेकिन आस—पास के लोगों ने उसे दबोच लिया। आरोपी युवक एमए की पढ़ाई के साथ-साथ खेती-बाड़ी का काम भी करता है।

बाइक से लेकर गए अस्पताल

घायल छात्रा सड़क पर बेसुध हो गई। मौके पर मौजूद युवकों ने उसे उठाकर बाइक पर बिठाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चूरू और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया।