
रतनगढ़। आपसी कलह के चलते पति ने गर्भवती पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया। बाद में स्वयं ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घायल पत्नी को रतनगढ़ से बीकानेर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया। यह दर्दनाक वाकिया इलाके के गांव पायली में शुक्रवार को हुआ। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
दो मौतों के बाद गांव में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मृतक पायली गांव निवासी छगनलाल मेघवाल (33) और उसकी पत्नी विमला देवी (25) थे। जानकारी के अनुसार घर में हुई आपसी कहासुनी के बाद छगनलाल ने सुबह अपनी पत्नी विमला पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए। वह उसे लहुलूहान हालत में छोड़कर वहां से आ गया। बाद में स्वयं ने भी रेलवे पटरियों के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। गम्भीर रूप से घायल विमला को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
दो वर्ष पहले हुई थी शादी, छह माह का था गर्भ
छगनलाल की शादी हरदेसर निवासी विमला के साथ करीब दो साल पहले ही हुई थी। छगनलाल श्रमिक था और उच्च जलाशय निर्माण में श्रमिक के रूप में काम करता था। परिवार आर्थिक तंगी ही झेल रहा था। विमला छह माह की गर्भवती बताई जा रही है।
चार भाइयों में सबसे बड़ा था छगनलाल
छगनलाल चार भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में घर में सबसे बड़ा होने के कारण उस पर जिम्मेदारियां भी ज्यादा थी। राजलदेसर थानाधिकारी रतनलाल मेघवाल ने बताया कि मृतक छगनलाल के भाई सुरेंद्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर छगनलाल के शव का राजलदेसर में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका विमला के भाई हरदेसर निवासी रेवंतराम पुत्र डालुराम की रिपोर्ट पर मुकद्दमा दर्ज कर बीकानेर में विमला के शव का मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
कमरे में बिखरा था खून
छगनलाल ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर कई वार किए। इससे वहां खून बिखर गया। आसपास के लोगों ने बताया कि सबसे पहले उसकी सास वहां दौड़कर आई। कमरे में बिखरा खून और लहूलुहान हालत में बहू को देखकर सास ने अपने अन्य दो बेटों और पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। गंभीर हालत में विमला को रतनगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच रतनगढ़-बीकानेर ट्रेक पर छगनलाल के ट्रेन से कटने की सूचना आ गई।
Published on:
22 Sept 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
