scriptरिणवा को टिकट दी तो पार्टी को सीट गंवानी पड़ सकती है सीट | If the ticket is given to Rinva, then the party may have to lose seat. | Patrika News

रिणवा को टिकट दी तो पार्टी को सीट गंवानी पड़ सकती है सीट

locationचुरूPublished: Sep 03, 2018 11:40:47 am

Submitted by:

Rakesh gotam

सीएम का अलग से स्वागत करेगा भाजपा का एक गुट

churu bjp news

churu photo

रतनगढ़.

भाजपा के एक गुट से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता गौरव यात्रा लेकर रतनगढ़ आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का अलग से स्वागत करेंगे। उक्त निर्णय रविवार को जांगिड़ भवन में हुई पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया। पार्टी के नगर महामंत्री अरविंद इंदौरिया, बजरंग गुर्जर, रामप्रसाद ताम्रायत, भागीरथसिंह राठौड़, शिवभगवान कम्मा, देहात उपाध्यक्ष हरिप्रसाद दायमा, देहात महामंत्री दीन दयाल पारीक, जिला मंत्री गिरधारी खीचड़, पूनमचंद बैद, सुप्यार चारण, परसराम सांखोलिया, सज्जन नाहरिया, घीसाराम भुखरेड़ी, एडवोकेट मनीष शर्मा, भजनदास लाछड़सर आदि ने विचार व्यक्त करते हुए देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताया। ्र वक्ताओं ने कहा कि वे सीएम का अलग से स्वागत करेंगे। इस मौके पर सीएम से मांग रखेंगे कि रतनगढ़ से भाजपा को जिताना है तो रिणवा के अलावा किसी अन्य को टिकट दे देना। गारंटी से जिताएंगे। रिणवा को दुबारा टिकट दी तो पार्टीको ये सीट गंवानी पड़ सकती है।
ये रहे मौजूद
बैठक में यात्रा के स्वागत को लेकर चर्चाकरते हुए चूरू रोड पर पिंजरापोल के पास सजेधजे हाथी, कच्छी घोड़ी, बैंड वादन, ऊंट-घोड़ी के नृत्य, कालबेलिया नृत्य आदि प्रदर्शित करने, 51 किलो फूलों की माला व चूनड़ी ओढ़ाकर सीएम का स्वागत करने का निर्णय लिया गया।बैठक में करणीसिंह, हनुमानसिंह आलसर, भोमसिंह रतनादेसर, नानूराम प्रजापत लोहा, रितेश भरपालसर, महेंद्रसिंह पायली, भगवानसिंह पायली, जितेंद्रसिंह, श्योपाल मेघवाल, सुरजाराम जांगिड़, राजलदेसर के दीपाराम, अजीतसिंह राजियासर, रामनिवास सारण टीडियासर, समुद्रसिंह ठठावता, गोपाल एचरा, गिरधारीसिंह आलसर, सुरेश शर्मा, बन्नेसिंह, मोहन बबेरवाल, भरत सैनी आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नहीं जाएंगी सरदारशहर
चूरू. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला ने बताया कि 10 सितंबर को मुख्यमंत्री भादरा से प्रस्थान कर सादुलपुर में दोपहर 12.30 बजे आमसभा को संबोधित करेंगी। इसी दिन दोपहर दो बजे तारानगर में सीएम की आमसभा होगी। साढ़े चार बजे चूरू तहसील के कड़वासर गांव में स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री का शाम पांच बजे चूरू पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। वे रात्रि विश्राम भी चूरू में करेंगी। मंगलवार ११ सितंबर को दोपहर साढ़े १२ बजे चूरू में आमसभा को संबोधित करेंगी। सभा के बाद सातड़ा व सेहला गांवों में स्वागत कार्यक्रम होंगे। अपराह्न तीन बजे रतनगढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही संभाग की यात्रा समाप्त हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो