Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold Wave Alert: राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का टॉर्चर शुरू, जानिए कैसा रहेगा 13, 14 और 15 दिसंबर को मौसम, बड़ा अलर्ट जारी

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो चुके हैं। कई जिलों में शीत लहर का दौर शुरू हो चुका है। वहीं कई शहरों में शीत दिन ने भी जनता को बेहाल कर दिया है।

2 min read
Google source verification

चूरू

image

Rakesh Mishra

Dec 12, 2024

IMD issued yellow alert for cold wave
Play video

Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान के कई जिलों में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में शीत दिन का भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार कई जिलों में शीत लहर का असर 15 दिसंबर तक जारी रह सकता है।

12 दिसंबर के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने आज अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, सिरोही, झुंझुनूं और अलवर में आज शीत दिन रहेगा।

13 से 15 दिसंबर तक छूटेगी कंपकंपी

विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीत लहर चलेगी। वहीं सीकर में शीत दिन परेशान करेगा। 14 दिसंबर को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीत लहर के चलते धूजणी छूटेगी। वहीं 15 दिसंबर को झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।

चूरू में परवान चढ़ी सर्दी

चूरू में अब परंपरागत सर्दी परवान पर चढ़ रही है। शीत की चपेट में आए चूरू की बीती रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही और शरीर में नश्तर सी चुभनेवाली हवाओं ने लोगों की धूजणी छुटाई। हालांकि प्रदेश में सीकर में सर्वाधिक सर्दी रही, लेकिन चूरू में भी सर्दी कम नहीं रही। मौसम में जहां चूरू में पारा जमाव बिन्दू की ओर बढ़ा। वहीं सीकर में भी न्यूनतम तापमान चूरू से कम रहा। गुरुवार सुबह काफी ठंड रही, जिससे लोग देर तक रिजाइयों में दुबके रहे। मौसम विभाग ने चूरू का निम्नतम न्यूनतम पारा 1.8 डिग्री तथा अधिकतम तापमान में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

गुनगनी धूप रही सुहानी

चूरू में रात को विवाह शादी वाले घरों में अलाव का सहारा लेना पड़ा, जबकि वरिष्ठ जनों को रिजाइयों में दुबकना पड़ा। गुरुवार सुबह सूर्योदय उदय होने के साथ ही धूप खिली तो लोगों को सर्दी से राहत मिली। स्कूल जाने वाले बच्चों को अभिभावकों ने बड़े जतन कर स्कूल भेजा। दिनभर धूप खिली रही, जिससे लोग धूप सेंकते नजर आए।

यह भी पढ़ें- शीतलहर की जद में ‘मरूधरा’, 9 जिलों में पारा 5 डिग्री से कम