31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू की निकिता व सरदारशहर के नमन ने प्रदेश में लहराया परचम, 98 प्रतिशत से अधिक अंक लाए

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी किए गए 10वीं परीक्षा के परिणामों में इस बार भी हमारी बेटियां बेटों से आगे रही हैं

2 min read
Google source verification
CHURU EDUCATION NEWS

10 RESULT CHURU

चूरू.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी किए गए 10वीं परीक्षा के परिणामों में इस बार भी हमारी बेटियां बेटों से आगे रही हैं। छात्रों का परिणाम 81.65 रहा, वहीं छात्राओं का 3.17 प्रतिशत अधिक यानि 84.82 प्रतिशत रहा है। बोर्ड की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक जिले में इस बार परीक्षा के लिए 23 हजार 124 छात्र व 16 हजार 654 सहित कुल 39 हजार 778 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया था। इनमें से 22 हजार 406 छात्रों व 16 हजार 440 छात्राओं सहित कुल 38 हजार 846 ने परीक्षा दी। चूरू की निकिता व सरदारशहर के नमन ने प्रदेश में परचम लहाराया है।

छात्र-छात्राओं को मिलाकर प्रथम श्रेणी से 12 हजार 866, द्वितीय श्रेणी से 14 हजार 673, तृतीय श्रेणी से चार हजार 697 व केवल उत्तीर्ण तीन सहित कुल 32 हजार 239 विद्यार्थीपरीक्षा में सफल रहे। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी व उत्तीर्णको मिलाकर कुल 18 हजार 295 छात्रव 13 हजार 944 छात्राएं पास हुईहैं। छात्रों का परीक्षा परिणाम इस बार गत वर्ष के 81.17 से 0.48 प्रतिशत तथा छात्राओं का परिणाम गत वर्ष के 84.08 प्रतिशत से इस बार 0.74 प्रतिशत अधिक रहा है।


चूरू ने ली एक पायदान की बढ़त

डीईओ पितराम सिंह काला व एडीईओ सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि चूरू जिले ने परीक्षा परिणाम में इस वर्षएक पायदान की बढ़ोतरी हासिल की है।गत वर्ष चूरू 82.39 प्रतिशत के साथ राज्य में आठवें स्थान पर था। जो इस वर्ष 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 82.99 प्रतिशत रिजल्ट के साथ इस बार सातवें पायदान पर रहा है।


निकिता बोली, प्रशासनिक सेवा में जाकर करूंगी समाजसेवा


चूरू. जब पूरी परीक्षा देने के बाद प्रश्न पत्रों का मिलान किया तो पहले ही मान लिया था कि उसके 98 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे। ये कहना था मोहनी देवी गौरदत्त सिंगी सरस्वती बालिका आदर्श विद्या मंदिर चूरू की छात्रा निकिता का। छात्रा ने बताया कि नियमित अध्ययन, पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है। निकिता सरावग ने कक्षा दस में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर गौरवान्वित किया है। परिजनों ने छात्रा का स्वागत किया और मिठाई खिलाई। प्रतिदिन सात घंटे पढऩे वाली छात्रा निकिता ने सफलता का श्रेय पिता दिलीप सरावग, माता सुमित्रा देवी व विद्यालय के गुरुजनों को दिया। डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाली ये होनहार छात्र बेडमिंटन खेलने व विज्ञान की किताबें पढऩे में रुचि रखती है। प्रशासनिक सेवा में जाकर जनता की सेवा करना चाहती है। नीकिता का विद्यालय स्टाफ ने घर जाकर स्वागत किया। इस मौके पर डा. प्रेमप्रकाश सारण, चूरू मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य डा. अनिता सारण आदि मौजूद थे।

तीन विषयों में शत प्रतिशत अंक

98.83 प्रतिशत अंक लाने वाली निकिता के विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक, अंगे्रजी में 99, संस्कृत में 98 व हिंदी में 96 अंक आए हैं।

सरदारशहर के नमन ने हासिल किए 98.83 प्रतिशत अंक

सरदारशहर. श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नमन अग्रवाल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 98 .83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। नमन के पिता श्यामलाल अग्रवाल व माता कंचन अग्रवाल पेशे से सरकारी शिक्षक हैं। नियमित 5-6 घंटे अध्ययन करने वाले नमन ने अपनी सफलता का श्रेय आदर्श शिक्षक, अपने दादा रामेश्वरलाल बुकनसरिया, माता-पिता व अग्रज रामगोपाल अग्रवाल को दिया। नमन बड़ा होकर आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहता है। छात्र ने बताया कि विद्यालय में प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण व प्रत्येक विषय का सूक्ष्म अध्ययन सफलता का मूल आधार रहा। शिक्षाविद् गिरीश लाटा की प्रेरणा व माता पिता की हौसलाफजाई से ये मुकाम हासिल हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग