राजलदेसर में पौने घंटे तक मूसलाधार, कस्बा बेहाल, घरों-दुकानों में भरा पानी
सोमवार को दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम सवा छह बजे से करीब पौने घंटे तक हुई मूसलादार बरसात से कस्बे का यातायात ठप हो गया

राजलदेसर. सोमवार को दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद शाम सवा छह बजे से करीब पौने घंटे तक हुई मूसलादार बरसात से कस्बे का यातायात ठप हो गया। कस्बे के गांधी चौक में दो दर्जन दुकानों व एक दर्जन घरों में बरसाती पानी घुस गया। इससे व्यापारियों व लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। कस्बे के फ्रेण्डस सोसायटी मार्ग, गांधी चौक, सुभाष चौक, सरकारी अस्पताल मार्ग, महेन्द्र मुनि मार्ग व निचले हिसों में तीन से चार फिट पानी भर गया। मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से कई वाहन ठहर गए। आवागमन बाधित हो गया। दो दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद हुई बारिश में लोगों ने नहाने का लुत्फ उठाया। ४० मिनट तक हुई बारिश से पानी निकासी के सारे इंतजामों की पोल खोल दी।
सालासर. कस्बे में सोमवार शाम तेज बारिश हुई। बरसात से सालासर कस्बे की सड़कों पर पानी भर गया। अंजनी माता मंदिर से लेकर सीनियर सैकण्डरी स्कूल तक सड़क पानी से लबालब हो गई। इसके कारण राहगीरों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ा। सालासर के मुक्ति धाम के सामने बने चौक में पानी भर गया।
सुजानगढ़. शहर में दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को हुई अच्छी बारिश से मौसम सुहावना हो गया। तहसील कार्यालय के मुताबिक २४ एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कोठारी रोड, गांधी चौक, एनएच 65, नयाबास, बागड़ा बास, भोजलाई चौराहा, हरिजन बस्ती सहित अनेक स्थानों पर पानी एकत्रित होने से परेशानी हुई।
लाडनूं. क्षेत्र में सोमवार शाम को हुईग् बारिश से मौसम सुहावना हो गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक छाई काली घटाएं बरसी तो लोगों को दिनभर की उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। समाचार लिखे जाने तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी था।
रतनगढ़. कस्बे में शाम को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी। तहसील कार्यालय के मुताबिक ११ एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले लोग उमस से परेशान रहे।
चूरू. जिला मुख्यालय पर शाम को छायी काली घटाओं से मौसम सुहावना हो गया। लेकिन बूंदाबांदी होकर रह गई। सोमवार को अधिकतम तापमान ३५.६ डिग्री व न्यूनतम २५ डिग्री दर्ज किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज