scriptगांव में सांसद व विधायक का विरोध | Opposition MP and MLA in village | Patrika News

गांव में सांसद व विधायक का विरोध

locationचुरूPublished: Sep 04, 2018 12:39:38 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

आक्रोश: मलसीसर में की नारेबाजी, वादाखिलाफी का आरोप

churu bjp mp mla news

churu photo

सुजानगढ़.

सालासर. सांसद राहुल कस्वा व विधायक खेमाराम मेघवाल ने सोमवार को गांवों में अनेक विकास कार्यों का
उद्घाटन किया। इस दौरान मलसीसर में गांव के युवाओं ने विधायक व सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने पहले की गई घोषणाओं की याद दिलाई ओर पूछा कि अब तक वो पूरी क्यों नहीं हुई। विधायक व सांसद पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए युवाओं ने कहा कि उमावि में एक कमरा, सॉफ्ट बॉल खेल मैदान, पानी की समस्या, हेमासर से सुजानगढ़ चुंगीनाका तक तथा मलसीसर से लोढ़सर तक सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी। जो आज तक पूरी नहीं हुई है। युवाओं ने गांव में स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने, गंदे पानी की निकासी, मकान व टीन शैड निर्माण नहीं होने, 50 से अधिक निर्मित शौचालयों का भुगतान करवाने, देवाणा से भींवसर प्याऊ तक सड़क बनवाने की नई मांग रखी। जनप्रतिनिधियों ने गांव बोबासर, हेमासर, मलसीसर, कोलासर, लालपुरा, चारियां में गौरव पथ, आरओ प्लांट, सड़क, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। गांव के आनंदसिंह, कालूराम खिलेरी, गौरूराम बिस्सू, पृथ्वीसिंह, धनराज शर्मा, सुरजाराम झिकनाडिय़ा, हनुमानाराम खिलेरी व भागीरथ सोनी ने दोनों का स्वागत किया।
कार्यो का शुभारंभ
मुरड़ाकिया के ग्रामीणो ने विधायक व सांसद को राशन की समस्या बताई एवं गांव में अवैध कब्जे हटाने की मांग की। लालपुरा में राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र व पक्का तालाब निर्माण का उद्घाटन किया। सालासर से भंागीवाद के बीच बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। गांव मुरड़ाकिया में आरो प्लांट व ग्रामीण गौरव पथ सड़क का शिलान्यास किया। गुडावड़ी गांव के रा.स्कूल में सासंद कोटे से बनने वाले हॉल व 20 कम्प्यूटर लैब का शिलान्यास किया। गांव शोभासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौरव पथ, रमसा से बने चार कमरों का उद्घाटन किया।
शोभासर सरपंच सुरेन्द्र राव, मलसीसर सरपंच सावंरमल राजपुरोहित, मुरड़ाकिया सरपंच करणाराम मेघवाल, रणधीसर सरपंच भवानी सिंह, गुडावड़ी सरपंच महेन्द्र ढुकिया रहे।
विधायक ने लिया जायजा
लाडनूं. विधायक मनोहर सिंह ने सोमवार को कस्बे में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष हनुमान जांगिड़, नगरपालिका अध्यक्ष संगीता पारीक, ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड़, सुशील पीपलवा, नगरपालिका उपाध्यक्ष भाणू खां टाक, पार्षद इदरीश खान, सुरेंद्र जांगिड़, डा. वीरेंद्र भाटी मंगल, जगदीश प्रसाद पारीक व रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो