
Churu News : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर उठापटक का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम राठौड़ के नाम की चर्चा आरसीए के अध्यक्ष के तौर पर चल रही है। लेकिन कल यानि 21 फरवरी को चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संपन्न हुए चुनाव को आरसीए के सेक्रेटरी भवानी सामोता द्वारा असंवैधानिक घोषित करने के बाद से सियासत गरमा गई है।
बता दें कि मंगलवार को चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए गए थे। जिसमें पराक्रम राठौड़ ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आरसीए के सेक्रेटरी भवानी सामोता ने 24 घंटे बाद ही चूरू जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को असंवैधानिक करार देकर पदाधिकारी के निर्वाचन को नामंजूर कर दिया है।
RCA President Election: आरसीए के सेक्रेटरी भवानी सामोता का कहना है कि चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 और 22 फरवरी के दिन चुनाव आयोजन की स्वीकृति मांगी थी। आरसीए ने चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को चुनाव के लिए 22 फरवरी की तारीख दी, लेकिन बिना किसी सूचना और नियमों के विपरीत चूरू जिला क्रिकेट और संगठन में 20 फरवरी को चुनाव का आयोजन कर लिया। इसके साथ ही चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में आरसीए से अधिकृत कोई भी ऑब्जर्वर मौजूद नहीं था।
चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पराक्रम सिंह ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन बेवजह विवाद पैदा कर रहा है। चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव नियमों के तहत हुआ, जिसमें आरसीए के ऑब्जर्वर शक्ति सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। चुनाव की सूचना भी आरसीए को भेजी गई थी। अब बेवजह इस पूरे मुद्दे को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है। हालांकि अब तक मुझे इस बात का कोई नोटिस या लेटर नहीं मिला है। जब मुझे नोटिस मिलेगा, उसका जवाब दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर, आरसीए के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक है। मेरे पास चूरू के सेक्रेटरी सुशील शर्मा का फोन आया था। उन्होंने मुझे बताया कि वह तीन-चार दिन से आरसीए के सेक्रेटरी भवानी सामोता को फोन कर रहे हैं। यहां चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर भेजना है, लेकिन वह मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद मैं उपाध्यक्ष होने के नाते अपनी जिम्मेदारी समझकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में गया था।
फिलहाल आरसीए के अध्यक्ष पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का कार्यकाल दिसंबर 2025 तक है। जहां दिसंबर 2022 में उनके दूसरे कार्यकाल की शुरूआत हुई थी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर चुनाव का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और क्रीड़ा परिषद के बीच MOU खत्म होने के साथ ही राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव जल्द होने की सुगबुगाहट है।
मालूम हो कि आरसीए के चुनावों में फिलहाल 33 जिला संघ ही गठित हैं जिनके अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष आरसीए के चुनाव में भाग लेते हैं। वहीं वोटिंग का अधिकार केवल सचिव या जिला संघ का होता है। इसके अलावा आरसीए के चुनाव में तीन खिलाड़ी प्रतिनिधियों के वोटिंग अधिकार होते हैं।
Updated on:
22 Feb 2024 11:50 am
Published on:
22 Feb 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
