कुछ किसान तो रात को पड़ाव स्थल पर ही सोते हैं। इन किसानों के लिए गद्दे की व्यवस्थाएं की हुई है।
रसोइए की ओर से रोटियां बनाकर किसानों को परोसी जा रही है।
किसानों के महापड़ाव को देखते हुए पुलिस भी मौके पर तैनात है।
सुबह से ही कलक्ट्रेट परिसर के पास चहल-पहल शुरू हो जाती है। किसान नहाकर खाना बनाने और पंगत में बैठाकर खिलाने का काम शुरू करते हैं।
चूरू. महापड़ाव स्थल पर किसानों से वार्ता करते भाजपा नेता।