script

जनता के प्रतिनिधियों को सुरक्षा का खतरा है या हथियारों का शौक

locationचुरूPublished: Nov 01, 2018 11:00:45 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

राजगढ़ में कृष्णा पूनिया को छोड़कर सभी नेताओं के पास हथियार, तीन महिलाओं के हाथों में पिस्टल, इसमें एक पूर्व जिला प्रमुख भी शामिल

churu news

जनता के प्रतिनिधियों को सुरक्षा का खतरा है या हथियारों का शौक

चूरू.

जिले में राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, विधायक जयनारायण पूनिया, पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल व पीसीसी उपाध्यक्ष मकबूल मंडेलिया को छोड़कर जिले के अधिकांश नेताओं के पास लाइसेंसी हथियार हैं। जिले के अधिकतर नेताओं को अपनी जान का खतरा है। इसकी वजह से वे कई सालों से अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार लेकर चलते हैं। इसी प्रकार जिले में छोटे-बड़े कुल २०६८ लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसमें टोपीदार व गैर टोपीदार दोनों प्रकार के हथियार शामिल हैं। इसमें गौर टोपीदार ७२० हथियार हैं। अभी तक एक केवल रफीक मंडेलिया ने जमा नहीं कराने के लिए आवेदन किया है बाकी नेताओं ने आवेदन भी नहीं किया है।

इनके पास हथियार नहीं


राज्य मंत्री राजकुमार रिणवा, पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल, पूर्व सांसद नरेन्द्र बुडानिया, सांसद राहुल कस्वां, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, अभिनेष महर्षि, पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, कृष्णा पूनिया के पास किसी भी प्रकार के हथियारों के लाइसेंस नहीं है। उक्त जानकारी जिला प्रशासन के मुताबिक है।
जानिए किस नेता के पास कितने हथियार


– पूर्व सांसद रामङ्क्षसह कस्वां एक
– पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया दो
– पूर्व मंत्री इन्द्रसिंह पूनिया एक
– विधायक मनोज न्यांगली दो
– विधायक भंवरलाल शर्मा एक
– पूर्व विधायक अशोक पींचा एक
– मंत्री राजेन्द्र राठौड़ एक
– कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया एक
– विधायक खेमाराम मेघवाल एक
(यह सभी हथियार गैर टोपीदार हैं)
इन महिलाओं के पास भी है हथियार


– पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल की बेटी पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल के पास एक पिस्टल
-सरदाशहर निवासी दुर्गा राठौड़, हालांकि इनका परिवार राजनीति में नहीं है
– चूरू में आशा चड्ढा के नाम से हथियार है। लेकिन इनका भी परिवार राजनीति से जुड़ा नहीं है।
थानेवाइज लाइसेंसों की स्थिति

कोतवाली चूरू 108 , सदर चूरू 76 , रतननगर 146, दूधवाखारा 100, भालेरी 93, सरदारशहर 197, भानीपुरा 97, राजगढ़ 221. हमीरवास 79, सिधमुख 113, तारानगर 151, साहवा 49, रतनगढ़ 169, राजलदेसर 107, सुजानगढ़ 90, सालासर 111, छापर 21, सांडवा 106 , बीदासर 34

” चुनावी प्रक्रिया के तहत हथियारों को जमा करवाना जरूरी होता है। सभी को आदेश दिए गए हैं। 19 सौ से अधिक जमा हो चुके हैं। जमा नहीं कराने वालों की परिस्थितयों को देखते हुए ही छूट दी जाएगी।”:- मुक्तानंद अग्रवाल, जिला कलक्टर, चूरू

ट्रेंडिंग वीडियो