scriptचूरू में सबसे धनवान कांग्रेस के रफीक मंडेलिया, दूसरे नंबर पर भाजपा के राठौड़ | Rafiq Mandelia of the richest Congress, Second number BJP's Ratraur | Patrika News

चूरू में सबसे धनवान कांग्रेस के रफीक मंडेलिया, दूसरे नंबर पर भाजपा के राठौड़

locationचुरूPublished: Nov 23, 2018 01:01:29 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कई धनवान उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिले में सबसे धनवान उम्मीदवार के रूप में चूरू से कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया सामने आए हैं

churu news

चूरू में सबसे धनवान कांग्रेस के रफीक मंडेलिया, दूसरे नंबर भाजपा के राठौड़

चूरू.

चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कई धनवान उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिले में सबसे धनवान उम्मीदवार के रूप में चूरू से कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया सामने आए हैं। रफीक उनकी पत्नी की संपत्ति को मिलाकर उनके पास 58 करोड़ 22 लाख 81 हजार 534 रुपए की कुल पूंजी है। इसके बाद दूसरे सबसे धनवान उम्मीदवार चूरू विधानसभा से ही राजेन्द्र राठौड़ हैं। राठौड़ व उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 25 करोड़, 54लाख 39 हजार 188 रुपए है।
इसके बाद धनवानों में तीसरे स्थान पर सादुलपुर से भाजपा उम्मीदवार रामसिंह कस्वां हैं। उनके पास नौ करोड़, 65 लाख, 96 हजार 809 रुपए हैं। धनवानों में सबसे नीचे भी भाजपा के तारानगर से उम्मीदवार राकेश जांगिड़ हैं। जांगिड़ के पास 40 लाख 69 हजार 727 रुपए कुल पूंजी है। उक्त पूजी उम्मीदवार व उनकी पत्नी को मिलाकर है।
जानिए अपने जनप्रतिनिधियों की संपत्ति


सादुलपुर रामसिंह कस्वां – 96596809 रुपए
कृष्णा पूनिया – 35088465 रुपए.
मनोज न्यांग ली – 86841166 रुपए
तारानगर नरेन्द्र बुडानिया 55330823 रुपए
राकेश जांगिड़ – 4069727 रुपए
सीएस बैद – 62027271 रुपए
सरदारशहर अशोक पींचा- 14476470 रुपए
भंवरलाल शर्मा – 49734733 रुपए
चूरू राजेन्द्र राठौड़- 255439188 रुपए
रफीक मंडेलिया – 582281534 रुपए
रतनगढ़ अभिनेष महर्षि -45727823 रुपए
भंवरलाल पुजारी- 15438585 रुपए
राजकुमार रिणवा – 39130346 रुपए
पूसाराम गोदारा – 10339447 रुपए
सुजानगढ़ भंवरलाल मेघवाल 31130650 रुपए
खेमाराम मेघवाल 26197445 रुपए
कई उम्मीदवारों की पत्नियां भी करोड़पति


जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए कुल 78 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमे से कइयों की पत्नियां भी करोड़ पति हैं। चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया की पत्नी कुमसुम, भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ चांद कंवर, तारानगर में कांग्रेस के नरेन्द्र बुडानिया की पत्नी कनक बुडानिया, निर्दलीय सीएस बैद की पत्नी, सादुलपुर से भाजपा प्रत्याशी रामसिंह कस्वां की पत्नी कमला कस्वां भी करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं।
बैद पर कुल पूंजी के अधिक कर्ज

तारानगर से निर्दलीय प्रत्याशी सीएस बैद की कुल पूंजी 6 करोड़ 2० लाख 271 रुपए है लेकिन उनकी तरफ से चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उनकी तरफ से कुल पूंजी से अधिक बैंक व अन्य प्रकार के लोन दिखाए गए हैं। शपथ पत्र के मुताबिक 9 करोड़ 82 लाख, पांच हजार छह सौ बीस रुपए है। इसके अलावा उनी पत्नी के नाम से भी एक लाख 70 हजार रुपए लोन दिखाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो