चुरूPublished: Sep 11, 2023 02:56:56 pm
Nupur Sharma
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन की कवायद तेज हो गई है। शेखावाटी में माकपा की ओर से सबसे पहले सूची जारी की जा चुकी है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/चूरू। Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन की कवायद तेज हो गई है। शेखावाटी में माकपा की ओर से सबसे पहले सूची जारी की जा चुकी है। माकपा की ओर से पहले चरण में प्रदेश की 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जिसमें चूरू जिले की तीन विधानसभा सीट शामिल है। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से सभी विधानसभा सीटों के लिए दावेदारों से आवेदन ले लिए हैं। पार्टी पर्यवेक्षक भी सभी दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात भी कर चुके है। कांग्रेस में फिलहाल सर्वे और ग्राउण्ड रिपोर्ट के आधार पर जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश की जा रही है। वहीं भाजपा की पूरी आस सर्वे रिपोर्ट पर टिकी है। हालांकि भाजपा का पूरा फोकस फिलहाल परिवर्तन यात्रा पर है। इसमें भी दावेदारों की सहभागिता की रिपोर्ट भी गुपचुप तरीके से तैयार कराई जा रही है। वहीं रालोपा, आम आदमी पार्टी, जेजेपी के साथ बसपा सहित अन्य दलों ने भी कई सीटों पर प्रत्याशियों उतारने का ऐलान किया है।