2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूरू के इस बड़े नेता की मौत से शोक में डूबी राजस्थान भाजपा, NH 65 पर पिलर से टकराई कार

मृतक नरेन्द्र राजपूत भाजयुमो का शहर उपाध्यक्ष था। रात को करीब साढ़े 12 बजे एक कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 65 से सालासर की ओर जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan BJP Leader Died

सुजानगढ़ (चूरू). लापरवाही व तेज रफ्तार ने सोमवार रात दो युवओं की जान ले ली जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायलों में दो को गम्भीर अवस्था में जयपुर रैफर कर गया। मृतक नरेन्द्र राजपूत भाजयुमो का शहर उपाध्यक्ष था। घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हो हाल हो गया। दोनों मृतक अविवाहित थे।

READ L : लोक परिवहन बस ने सीकर में फिर बरपाया कहर, 50 फीट तक दिखा रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर


एसआई बलवीरसिंह ने बताया कि पांच युवक सोमवार रात को करीब साढ़े 12 बजे एक कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 65 से सालासर की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास किया लेकिन रफ्तार तेज होने से कार प्रवेश द्वार के पीलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वार्ड दो निवासी प्रकाश गुर्जर (20) व प्रगति नगर निवासी नरेन्द्र राजपूत (19) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कार की अगली सीट पर बैठे थे। कार को नरेन्द्र चला रहा था।

READ :शादी के पांच दिन बाद ही रात को ऐसे हो गई युवक की मौत, डॉक्टर भी चौंक गए


पुलिस के अनुसार प्रगति नगर निवासी किस्मत सिंह राजपूत (19), नरेन्द्र मूंड (19) गम्भीर घायल हो गए जिन्हे रैफर कर दिया गया है। कार में सवार पांचवे घायल रणजीत को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। रणजीत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। सूचना मिलने पर थानाधिकारी दरजाराम मौके पर पहुंचे और घायलों व मृतकों को सरकारी अस्पताल भेजा। मंगलवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह अस्पताल में काफी भीड़ एकत्र हो गई।

खेजड़ी से टकराई कार तीन श्रद्धालु घायल

सालासर. सिद्धपीठ सालासर धाम आए एक ही परिवार की कार मंगलवार को वापस जाते समय असंतुलित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस के अनुसार अनुसार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार चार किलोमीटर दूर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। कार में एक ही परिवार के श्यामलाल जांगिड़, ईश्वर राम जांगिड़ व पत्नी इन्दूदेवी हो गए। सालासर राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सीकर रैफर कर दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

चूरू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग