scriptयहां कल नहीं होगा छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट घोषित, छात्रों की बढ़ी धडकऩे! अब इस तारीख तक करना होगा इंतजार | Rajasthan Student Union Election 2018: Churu Are Counting on 12 Sep | Patrika News

यहां कल नहीं होगा छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट घोषित, छात्रों की बढ़ी धडकऩे! अब इस तारीख तक करना होगा इंतजार

locationचुरूPublished: Sep 10, 2018 03:37:29 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Students
जयपुर। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में हुए छात्रसंघ चुनाव की मतगणना कल 11 सितम्बर को होगी। सिर्फ चूरू जिले में मतगणना 12 सितम्बर को होगी। इस संबंध में कॉलेज आयुक्त आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने भी आदेश जारी कर दिए हैं। पेडणेकर ने बताया कि चूरू जिला कलक्टर ने अभ्यावेदन प्रस्तुत कर छात्रसंघ चुनाव 2018 की मतगणना 11 सितम्बर को कराने को लेकर कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की है। ऐसे में चूरू जिले के सभी राजकीय व निजी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना 12 सितम्बर को होगी। मतगणना का काम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि राजस्थान के 13 सरकारी विश्वविद्यालयों व संबद्व कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान 31 अगस्त दोपहर एक बजे शांतिपूर्ण संपन्न हुए थे। जोधपुर संभाग में आज 10 सितंबर को मतदान होना था। प्रदेशभर में चुनाव के नतीजे एक साथ 11 सिंतबर को घोषित किए जाने थे। लेकिन अब चूरू में जिला कलक्टर के कानून व्यवस्था के प्रभावित होने की संभावना के बाद यहां 12 सितंबर को मतगणना होगी।

प्रदेश में ये रहा था मतदान का प्रतिशत

जयपुर- कॉमर्स कॉलेज में 46.82 फीसदी विद्यार्थियों वोट डाले वोट।
बूंदी कन्या महाविद्यालय में 45.34 प्रतिशत वोट डाले।
नैनवां के बीएजेएम कॉलेज में 87.04 प्रतिशत मतदान हुआ।
अजमेर- किशनगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में 48.39 प्रतिशत हुआ मतदान।
उदयपुर के कानोड पंडित उदय जैन महाविद्यालय में 96.75 प्रतिशत हुआ मतदान।

दौसा में राजेश पायलट राजकीय पीजी कॉलेज में 37.81 प्रतिशत हुआ मतदान।
दौसा में राजकीय कन्या महाविद्यालय में 48 प्रतिशत हुआ मतदान।
करौली के राजकीय महाविद्यालय में 37.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
बासवाड़ा
श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में 67.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुशलगढ़ में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में 88.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय में 65.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

गनोड़ा में एकलिंग नाथ संस्कृत महाविद्यालय 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीकर की कॉलेजों में मतदान प्रतिशत

1. सीकर कला कॉलेज में 60.43 फीसदी मतदान रहा।

2. सीकर की राजकीय साइंस कॉलेज में 61.62 फीसदी रहा मतदान।
3. सीकर की राजकीय वाणिज्य कॉलेज में प्रतिशत 56.19 रहा मतदान।

4. सीकर की एसके कन्या कॉलेज में 36.90 फीसदी रहा मतदान।

5. सीकर की एसके राजकीय संस्कृत कॉलेज में 62.79 प्रतिशत रहा।
6. रामगढ़ शेखावाटी की सेठ आरएन रुइया राजकीय कॉलेज में मतदान प्रतिशत 69 फीसदी रहा।

7. श्रीमाधोपुर की राजकीय मानपुरिया संस्कृत कॉलेज में मतदान प्रतिशत 91.86 फीसदी मतदान रहा।

8. नीमकाथाना की कमला मोदी कॉलेज में मतदान प्रतिशत 32.39 रहा।
9. नीमकाथाना की एसनकेपी कॉलेज में मत प्रतिशत 49.18 रहा।

10. नीमकाथाना की सीताराम मोदी संस्कृत कॉलेज में 72.18 प्रतिशत की दर से मतदान किया।
11.सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत सीकर की राजकीय विधि कॉलेज में हुआ। यहां 93.28 की दर से मतदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो