जन समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करें अधिकारी
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में हुई।

तारानगर. ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में हुई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामनिवास बुगालिया ने तहसील के विभिन्न विभागों के कार्य, योजनाओं एवं बिजली, पानी की समस्याओं की समीक्षा करते हुए आमजन के कार्यों का निराकरण समय पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बुगालिया ने कहा कि विभागों से संबंधित शिकायतें उनके पास आती है तो अधिकारी उसे गंभीरता से लें। अधिकारी बिना स्वीकृति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ें। उन्होंने लोकसभा चुनाव कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमें चुनाव कार्य निष्पक्ष व सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाना है इसलिए अधिकारी कार्य में कोताही नहीं बरते व अपनी ड्यूटि के प्रति सजग रहें। बैठक में तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, विकास अधिकारी अजीत सिंह, ईओ पृथ्वीराज जाखड़, बीसीएमओ डा. अखिलेश शर्मा, एसीबीईओ डा. अशोक जांगिड़, बाबूलाल बुनकर, सहायक अभियंता ओमप्रकाश पारीक, दिनेश यादव, कनिष्ठ अभियंता विश्राम सैनी, सावित्री तथा विजेन्द्र पूनिया आदि अधिकारी मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज