22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजे ने दिखाई ताकत, कहा- हर क्षेत्र में फेल गहलोत सरकार, सीएम पद को लेकर भी बोलीं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आचार संहिता को निकाल दो तो गहलोत सरकार के अब सिर्फ 350 दिन बचे हैं। भाजपा को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीटें मिली थी। अब हम सब मिलकर इस आंकड़े को भी पार करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

चूरू

image

Santosh Trivedi

Oct 11, 2022

vasundhara raje

कातर/छापर/चूरू. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि आचार संहिता को निकाल दो तो गहलोत सरकार के अब सिर्फ 350 दिन बचे हैं। भाजपा को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीटें मिली थी। अब हम सब मिलकर इस आंकड़े को भी पार करेंगे। किसानों का 10 दिन में कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस के 10 दिन 4 साल में भी पूरे नहीं हुए। राजे सोमवार को चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के गांव बंबू में पूर्व सरपंच भंवर लाल ज्यानी और समाज सेवी दयाला राम ज्यानी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोल रहीं थी।


यह भी पढ़ें : देखिए...पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे की कुछ हटकर तस्वीरें

गहलोत सरकार झूठ बोलने में नंबर वन
राजे ने कहा कि गहलोत सरकार हर क्षेत्र में फेल हैं। उनके नेतृत्व की सरकार में महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, मंहगाई, डीज़ल पेट्रोल की कीमतों, महंगी बिजली और पेपर लीक में प्रदेश नंबर है। और तो और ये लोग झूठे वादे करने में भी नंबर वन है।

यह भी पढ़ें : संकरी गलियों से पूर्व सीएम राजे ने दिया बड़ा संदेश

विकास की दौड़ में पिछड़ रहा प्रदेश
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री बनने के लिए दौड़ में है। अपनी नाकामियां का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए,जिनकी चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है।