
सादुलपुर। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में उनकी बेटी हर्षिता ने सीबीआई से जांच की मांग की है। हर्षिता ने कहा कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि पापा ऐसा कदम उठाएंगे।
बेटी ने कहा कि उन पर राजनीतिक दबाव डाला गया है। उसके पिता कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार थे। वो भी पिता जैसी बनकर जरुरतमंदों को न्याय के लिए संघर्ष करेगी।
पुलिस में नहीं जाएंगी
बेटी ने कहा कि अब वह पुलिस में नहीं जाएंगी। हर्षिता ने सादुलपुर के पुलिस जवानों एवं प्रमुख लोगों के सामने रविवार को ये बात कही। मामले में विश्नोई के भाई संदीप कुमार ने भी सीबीआई से जांच की मांग की है। एडवोकेट गोवर्धनसिंह भी उनके गांव पहुंचे। एडवोकेट सिंह रायसिंहनगर में सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे धरने स्थल पर भी पहुंचे।
परिवार है सदमे में
घटना के बाद विष्णुदत्त विश्नोई का परिवार सदमे में है। पिता कृष्णलाल, मां शीला देवी तथा चाचा, भाई, पत्नी तथा उनके बेटी और पुत्र के आंसू सूखने के नाम नहीं ले रहे है। गांव ही नहीं बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि मामले में निष्पक्ष रूप से सीबीआई जांच नहीं होगी तो आंदोलन को मजबूर होंगे।
मुख्यमंत्री दे चुके हैं सैद्धान्तिक सहमति
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रकरण की जांच किसी भी स्वतंत्र एजेन्सी से करवाने पर सैद्धान्तिक सहमति दी है। गहलोत से सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद शाम को मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस प्रकरण के पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध बी.एल. सोनी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने बैठक में पुलिस के एक काबिल अफसर के असामयिक चले जाने पर संवेदना और दुख प्रकट किया। उन्होंने अधिकारियों से इस प्रकरण के तथ्यों की जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया गया कि इस मामले की राज्य पुलिस की सीआईडी-सीबी शाखा द्वारा निष्पक्ष जांच की जा रही है। फिर भी गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार इस जांच (सीआईडी-सीबी) में परिवारजनों के सुझाव पर किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने अथवा प्रकरण की सीबीआई या न्यायिक जांच सहित किसी अन्य स्वतंत्र एजेन्सी से जांच कराने पर सैद्धान्तिक रूप से सहमत है, जिससे भी परिवार जन संतुष्ट हों।
Updated on:
03 Jun 2020 01:33 pm
Published on:
03 Jun 2020 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allचूरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
