scriptWeather Will Change In Rajasthan In Next 48 Hours IMD Rain Latest Update Of Meteorological Department | Weather Update: राजस्थान में अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट | Patrika News

Weather Update: राजस्थान में अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

locationचुरूPublished: Nov 08, 2023 05:06:01 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Weather News: त्योहारी सीजन में इन दिनों मौसम रोज पैंतरे बदल रहा है। कभी आसमान साफ तो कभी हल्के बादलों से आबाद हो रहा है। बीते दो दिनों में हल्की धुंध से निजात मिलने के कारण सुबह सर्दी का असर कम होने लगा है।

photo_6222024620006030254_y.jpg

Weather forecast त्योहारी सीजन में इन दिनों मौसम रोज पैंतरे बदल रहा है। कभी आसमान साफ तो कभी हल्के बादलों से आबाद हो रहा है। बीते दो दिनों में हल्की धुंध से निजात मिलने के कारण सुबह सर्दी का असर कम होने लगा है। इधर, तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण प्रदेश में कम दवाब का क्षेत्र बनने लगा है। जिसके असर से अगले 48 घंटे के दौरान मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 नवम्बर को नया मौसम तंत्र बनने के कारण प्रदेश में कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।

हालांकि शहर में मंगलवार को मौसम साफ रहा। दोपहर में बादलों के कारण अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढोतरी हुई है। जबकि दिन ढ़लने के साथ मौसम सर्द होने से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तर की ओर से चलने वाली हवा की रफ्तार 3.07 रही। वहीं पॉल्यूशन के स्तर की अगर बात करें तो हवा की गुवत्ता का स्तर मंगलवार को 243 व नमी का स्तर 63 रहा।

यह भी पढ़ें

Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस दिन से अचानक बदलेगा मौसम, यहां-यहां होगी बारिश


अब आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 9 व 10 नवंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने तथा 9 नवंबर को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 10 नवंबर से पारे के दो से तीन डिग्री तक नीचे की ओर खिसकने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.