
Ira Jadhav Triple Century: मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ी निकले हैं। अब इसी स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा इरा जाधव ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में (महिला-पुरुष) सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इरा ने महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में महज 157 गेंदों का सामना करते हुए 346 रनों की शानदार विस्फोटक पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उन्होंने ऐसा रिकार्ड बनाया है, जो कोई भारतीय पुरुष क्रिकेटर भी नहीं बना सका है।
बता दें कि इरा जाधव आगामी अंडर-19 महिला विश्व कप में भारत के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अलूर क्रिकेट ग्राउंड पर मेघालय के खिलाफ़ महिला अंडर-19 वनडे कप मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए महज 157 गेंदों पर 346 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली है। उनकी इस विस्फोटक पारी में 42 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने मेघालय के खिलाफ तीन विकेट के स्कोर पर 563 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
इस मैच में तिहरा शतक जड़कर उन्होंने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने जहां टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने इस मामले में स्मृति मंधाना, राघवी बिष्ट, जेमिमा रोड्रिग्स और सानिका चालके को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, जाधव अंडर-19 वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
वनडे में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी हैं। वैभव ने समस्तीपुर के लिए रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में ये कमाल किया था। उस दौरान वैभव ने सहरसा के खिलाफ महज 178 गेंदों पर नाबाद 332 रन की पारी खेली थी।
बता दें कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के ऑक्शन में मुंबई की युवा क्रिकेटर इरा जाधव अनसोल्ड रह गई थीं। वहीं, अब ये युवा क्रिकेटर ने बीसीसीआई के सीमित ओवरों टूर्नामेंट में तिहरा शतक जड़ने वाली पहली भारतीय (पुरुष या महिला) बन गई हैं।
Updated on:
13 Jan 2025 09:43 am
Published on:
12 Jan 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
