
नई दिल्ली। क्रिकेट में कई बार ऐसे रिकॉर्ड भी बन जाते है, जिनकी उम्मीद दर्शक तो क्या खुद बल्लेबाजों या गेंदबाजों को भी नहीं होता। एक ऐसा भी रिकॉर्ड आईपीएल के 11वें संस्करण में पिछली रविवार को बना। सुपर संडे के दिन आईपीएल 11 में दो मुकाबले खेले जा रहे थे। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद के दो बल्लेबाजों ने विकेटों के बीच में बेहतरीन दौड़ का मुजाहिरा पेश करते हुए एक ही शॉट पर चार रन पूरे किए। आपको बता दें कि इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।
चेन्नई को मिली थी जीत-
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस बेहतरीन पारी के बावजूद कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम को जीत दिला पाने में नाकाम रहे थें। चेन्नई ने इस मुकाबले को चार रन के अंतर से अपने नाम किया था।
विलियमसन और शाकिब के नाम रिकॉर्ड -
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान वो वाकया हुआ, जब कप्तान केन विलियमन के बल्ले से निकली एक दमदार स्ट्रोक पर बल्लेबाजों ने चार रन दौड़ कर पूरे किए। उस समय क्रीज पर केन विलियमसन के साथ बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन थें। पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन ने डीप मिडविकेट की तरफ एक दमदार स्ट्रोक खेला। इस तेज शॉट को रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए सीमारेखा पार करने से रोक लिया लेकिन बल्लेबाजों के खाते में चार रन जोड़ने से वो नहीं रोक पाए। दरअसल बांउड्री के पास जडेजा के हाथ से लगकर गेंद इतनी दूर चली गई कि बल्लेबाजों ने दौड़कर चार रन पूरे कर लिया।
बेहद मुश्किल है ऐसा हो पाना-
आईपीएल में किसी एक शॉट पर बल्लेबाजों द्वारा दौड़ कर चार रन पूरा करना बेहद मुश्किल होता है। कारण कि युवा तेज तर्रार फिल्डरों के बीच ऐसे बहुत कम मौके मिल पाते हैं। आप इस रन का महत्व इसी से समझ सकते हैं कि पिछले 10 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। भले ही फिल्डर की गलती से ही ऐसा हुआ हो, लेकिन केन विलियमसन और शाकिब के नाम एक अनोखी उपलब्धि तो दर्ज हो ही गई।
Published on:
24 Apr 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
