20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली प्लेइंग इलेवन का यह खिलाड़ी था हिस्सा, खेल सकता 2027 का भी वर्ल्ड कप, बाकी सब ने ले लिया है संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब साल 2011 में उठाया था। भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप टॉफी जीते हुए लगभग 11 साल पूरे हो गए हैं और इस टीम के लगभग सभी खिलाड़ी खेल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन एक खिलाड़ी अभी भी बचा हुआ जो 2027 का ICC वर्ल्ड कप भी खेल सकता हैं।

3 min read
Google source verification
india

2011 cricket world cup

गौरतलब है कि भारत ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे विश्वकप की ट्रॉफी जीती थी। उस दौरान भारतीय टीम में बहुत से दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें सचिन तेंदुलकर, जहीर खान गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग आदि के नाम प्रमुख हैं।

लेकिन उस समय (2011) वर्ल्ड कप विनिंग टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो अभी भी लगातार क्रिकेट खेल रहा है और उसकी फिटनेस को देख कर लग रहा है कि यह खिलाड़ी साल 2027 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल सकता है तो कौन है यह खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं। साथ ही बता दे यह खिलाड़ी भारतीय टीम का पूर्व कप्तान भी रह चुका है।

यह भी पढ़े - टेस्ट क्रिकेट में एक से ज्यादा बार तिहरा शतक जड़ने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

गौरतलब है कि फाइनल में जिस भारतीय टीम ने श्रीलंका को मात दी थी उस टीम में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है मगर एक खिलाड़ी अभी भी ऐसा है जो क्रिकेट के मैदान पर डटा हुआ है और उसकी खेल के प्रति जज्बे को देखकर लग रहा है कि वह 2027 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेल सकता है इसके अलावा साल 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप यह खिलाड़ी आसानी से खेल सकता है।

अगर हम भारतीय टीम के उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताएं जिन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। तो उनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, जहीर खान और एस श्रीसंत थे। यह 11 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरे थे। जैसा कि मालूम है कि इन सभी 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास लेना है बस एक ही खिलाड़ी बचा है जिसने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।

यह खिलाड़ी खेल सकता है 2027 का वर्ल्ड कप

दोस्तों हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की, कोहली साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के उन 11 खिलाड़ियों में शामिल थे। साथ ही कोहली अभी भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वर्तमान में विराट 33 साल के हो गए हैं। इस हिसाब से इनमें काफी क्रिकेट बचा हुआ है और 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप तो यह हर हालत में खेलेंगे ही। वही 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक इनकी उम्र 38 साल हो जाएगी, लेकिन जिस कदर इन्होंने अपनी फिटनेस को मेंटेन कर रखा है अगर यह उसे मेंटेन करने में सफल रहे तो यह जरूर 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात देकर जीता था वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने साल 2011 का वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। वर्ल्ड कप जीतने के साथ भारत पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी जिसने विश्वकप जीता था। भारत से पहले किसी अन्य टीम ने यह कीर्तिमान स्थापित नहीं किया था। बता दें कि भारत के उस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी सिक्स लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़े - Ben Stokes ने बना दिया ये अनचाहा रिकॉर्ड, एक ही ओवर में कूट दिए 34 रन