
virat kohli rohit sharma jasprit bumrah
मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की अनुबंध सूची में इस बार कुल 27 खिलाड़ियों को जगह दी है। बीसीसीआई की ओर से जारी लिस्ट में चार कैटेगरी बनाई गई है। पहली कैटेगरी ए प्लस की है, जबकि दूसरी ए, तीसरी बी और चौथी कैटेगरी सी है। ग्रेड के अनुसार इन खिलाड़ियों को क्रमश: सात, पांच, तीन और एक करोड़ रुपए की सालाना रकम बीसीसीआई देगा। यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2019 से लेकर सितंबर 2020 तक की है।
तीन खिलाड़ियों को मिलेंगे सात करोड़ रुपए
इस लिस्ट में ए-प्लस ग्रेड में सबसे कम तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अनुबंध के मुताबिक इन खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। इस हैवीवेट लिस्ट में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान और मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, सीमित ओवरों के क्रिकेट में उपकप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रोहित शर्मा और पिछले दो सालों में टीम इंडिया के शीर्ष गेंदबाज बनकर उभरे जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है। यह वह खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं।
11 खिलाड़ियों को मिलेंगे पांच करोड़ रुपए
ए-ग्रेड की लिस्ट में सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को एक साल के लिए बीसीसीआई पांच करोड़ रुपए की रकम देगा। इन लिस्ट में तीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल हैं, जबकि चार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल और शिखर धवन को ए ग्रेड में जगह मिली है। वहीं चार तीन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, और युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस लिस्ट में शामिल रखा गया है।
बी ग्रेड में शामिल पांच खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए मिलेंगे
बी-ग्रेड में पांच खिलाड़ियों जगह दी गई है। इन लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों में वृद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल शामिल हैं। इन पांचों खिलाड़ियों को बीसीसीआई एक वर्ष के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए की राशि देगी।
आठ खिलाड़ियों को एक साल के लिए मिलेगा एक करोड़ रुपए
बीसीसीआई ने ग्रेड-सी में आठ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें से केदार जाधव और मनीष पांडेय को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में नवदीप सैनी, दीपक चाहर, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है। इन्हें अनुबंध की एक साल की अवधि में एक-एक करोड़ रुपए मिलेंगे।
Updated on:
16 Jan 2020 03:35 pm
Published on:
16 Jan 2020 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
