
मैनचेस्टर।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का कारवां अब सेमीफाइनल तक आ पहुंचा है। पहला सेमीफाइनल भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों ही मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें विश्व कप 2019 में पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले लीग राउंड में दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
मंगलवार को होने वाले मैच में भारत को न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलने की पूरी संभावना है। न्यूजीलैंड की टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे भारतीय टीम को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे ही तीन खिलाड़ियों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं-:
1. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के सबसे धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने भारतीय बल्लेबाजों की असली अग्निपरीक्षा होगी। विश्व कप 2019 के 8 मैचों में ट्रेंट बोल्ट 6 की इनोनॉमी से रन देकर 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। अपनी बॉलिंग स्पीड और स्विंग गेंदबाजी की बदौलत ट्रेंट बोल्ट भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। रिकॉर्ड उठाकर देखें तो पता चलता है कि बोल्ट ने भारत के खिलाफ 12 वनडे मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं रोहित शर्मा उनके सबसे ज्यादा बार शिकार बने हैं। रोहित और बोल्ट के बीच जब मुकाबला होता है तो ज्यादातर मौकों पर बोल्ट ने रोहित शर्मा को आउट किया है।
2. केन विलियमसन
ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी है। अभी तक विश्व कप में न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर ज्यादातर मौकों पर फेल रहा है। ऐसे में केन विलियमसन और रॉस टेलर ने टीम को संभाला और जीत दिलाई है। केन विलियमसन ने विश्व कप 2019 के 8 मैचों में 96.20 की शानदार औसत से 481 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 2 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है। इतना ही नहीं विलियमसन को पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। वो इस टूर्नामेंट में 2 विकेट भी ले चुके हैं।
3. रॉस टेलर
न्यूजीलैंड की टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं रॉस टेलर। उन्होंने विश्व कप 2019 में कई बार अपने अनुभव का प्रदर्शन भी किया है। बांग्लादेश के खिलाफ उनके 82 रन हों या फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 69 रन की पारी, हर स्थिति में रॉस टेलर ने टीम को संभाला है। न्यूजीलैंड के लिए टॉप ऑर्डर सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। रॉस टेलर ने विश्व कप 2019 के 8 मैचों में 32.28 की औसत से 261 रन बनाए हैं।
Updated on:
08 Jul 2019 04:01 pm
Published on:
08 Jul 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
