31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों को शायद ही मिले मौका, पूरी टेस्‍ट सीरीज बीतेगी बेंच पर!

बीसीसीआई के सेलेक्‍टर्स ने आगामी इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। बोर्ड ने भविष्‍य की योजनाओं को देखते हुए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 25, 2025

Team India

Team India

बीसीसीआई ने बीते शनिवार को 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के  साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 के अभियान का आगाज करेगी। बोर्ड ने भविष्‍य की योजनाओं को ध्‍यान में रखते हुए 25 वषीर्य शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है। जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी गई है। करुण नायर करीब 8 साल बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं तो शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है। वहीं, अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, इस टीम में शामिल चार ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्‍हें शायद ही प्‍लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले।

वॉशिंगटन सुंदर

इंग्‍लैंड की तेज पिचों पर स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका कम होती है। ऐसे में एकमात्र स्पिनर ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड में अनुभवी रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है और उनका साथ देने के लिए चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव भी मौजूद हैं। ऐसे में जब तक बल्लेबाजी में गहराई की जरूरत नहीं होगी, तब तक वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलना मुश्किल है।

शार्दुल ठाकुर

अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी लंबे समय टेस्‍ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। हालांकि उन्‍हें भी मौका मिलना मुश्किल है, क्‍योंकि वह फर्स्ट चॉइस सीम ऑलराउंडर नहीं है। उनसे आगे नीतीश कुमार रेड्डी हैं, अगर नीतीश बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कुछ कमाल कर देते हैं तो शायद ही ठाकुर को मौका मिले।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को इन तीन खूबियों ने बनाया नया टेस्ट कप्तान, राहुल द्रविड़ ने एक साल पहले किया था ये दावा

अभिमन्यु ईश्वरन

इंडिया ए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को लंबे समय से भारत के लिए डेब्‍यू का इंतजार है। वह भारतीय की टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी मौका नहीं मिला है। उन्‍हें शायद इस बार भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्‍योंकि साई सुदर्शन और करुण नायर की मौजूदगी में उनका जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। अगर सुदर्शन और नायर फेल रहते हैं तो उन्‍हें मौका मिल सकता है।

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल को सेलेक्‍टर्स ने दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज के विकल्‍प के रूप में टीम में शामिल किया है। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान के साथ पहले विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में चुना है। ऐसे में ध्रुव जुरेल को मौका मिलना मुश्किल है। पंत के अनफिट होने के बाद ही उन्‍हें मौका मिल सकता है।