21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और 200 विकेट, बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे क्रिकेटर

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

2 min read
Google source verification
Ben Stokes Create History (Photo Credit- IANS)

Ben Stokes Create History (Photo Credit- IANS)

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में एक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टेस्ट इतिहास में सर गारफील्ड सोबर्स और जैक्स कैलिस के बाद करियर में 7,000 रन और 200 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया। वह ऐसा करने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए। इंग्लैंड के कप्तान ने अपने खास अंदाज में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चौथे दिन की शुरुआत में एक शानदार छक्का लगाया और फिर 141 रनों की शानदार पारी खेली।

2 साल बाद जड़ा शतक

इस पारी ने टेस्ट में शतक लगाने का उनका दो साल का इंतजार भी खत्म किया। उनका आखिरी शतक जुलाई 2023 में एशेज के दौरान आया था। तीसरे दिन मांसपेशियों की ऐंठन से जूझते हुए, 34 वर्षीय यह खिलाड़ी कुछ देर के लिए मैदान से बाहर चला गया, लेकिन जेमी स्मिथ के आउट होने के बाद वह वापस लौटे और शानदार अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से अपने आखिरी 41 रन बनाए। जैसे ही वह मैदान से बाहर गए, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज की यह शानदार पारी थी। इंग्लैंड की इस पारी में बेन स्टोक्स, जो रूट (150 रन), और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट व जैक क्रॉली के अर्धशतकों ने अहम भूमिका निभाई और मेजबानों ने 669 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है और 2011 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ 710/7 के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

ओल्ड ट्रैफर्ड में यह इंग्लैंड का अब तक का सर्वोच्च पारी स्कोर भी था, जिसने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9/627 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड की यह पारी 157 ओवरों तक चली, जिससे भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। जसप्रीत बुमराह ने 33 ओवर फेंके, जो एक पारी में उनके दूसरे सबसे ज्यादा ओवर हैं। रवींद्र जडेजा ने 143 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 47 रन पर ब्रायडन कार्से का कैच पकड़ा।

खेल के तीसरे दिन बने कई रिकॉर्ड्स

इससे पहले टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड के लिए कई उपलब्धियों से भरा रहा। जो रूट सर्वकालिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में राहुल द्रविड़ (13,288), जैक्स कैलिस (13,289) और रिकी पोंटिंग (13,378) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए। 13,409 रनों के साथ, वह अब केवल सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के विशाल रिकॉर्ड से पीछे हैं।