
Team India
ICC Champions Trophy 2025 की उल्टी गिनती जारी है, अब इस बड़े इंवेंट का आगाज होने में सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के माध्यम से अपनी तैयारी में जुटे हैं। भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लोदश के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी नजरें यूं तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाडि़यों पर रहेगी, लेकिन दिग्गज एबी डी विलियर्स का कुछ और ही दावा है। उन्होंने कारण समेत भविष्यवाणी की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के 'ट्रंप कार्ड' होंगे।
एबी डी विलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बता रहो है कि चाइनामैन लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव कैसे भारत के 'ट्रंप कार्ड' साबित होंगे। एबीडी ने कहा कि कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर बहुत प्रभावी हो सकते हैं।
एबीडी ने आगे कहा कि कुलदीप यादव भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मुझे लगता है कि वह भारत के लिए बेहद अहम हैं। कुलदीप यादव ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कर सकते हैं। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाने हैं, की पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
बता दें कि कुलदीप यादव ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस दौरान इंजर्ड होने के बाद से वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब पर थे। कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड दोनों में जगह दी गई है। उससे पहले वह आज 30 जनवरी को यूपी के लिए एमपी के खिलाफ रणजी मैच से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
Updated on:
06 Jul 2025 01:33 pm
Published on:
30 Jan 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
