24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोहित-विराट या बुमराह नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी होगा भारत का ‘ट्रंप कार्ड’, एबीडी की बड़ी भविष्यवाणी

Champions Trophy 2025: इंजरी के बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी कर रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर दिग्‍गज एबी डी विलियर्स ने बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुलदीप यादव भारत के 'ट्रंप कार्ड' यानी एक्स-फैक्टर साबित होंगे। उन्‍होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 30, 2025

Team India

Team India

ICC Champions Trophy 2025 की उल्‍टी गिनती जारी है, अब इस बड़े इंवेंट का आगाज होने में सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। इसमें हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के माध्‍यम से अपनी तैयारी में जुटे हैं। भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्‍लोदश के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्‍तान से महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में सबकी नजरें यूं तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्‍टार खिलाडि़यों पर रहेगी, लेकिन दिग्‍गज एबी डी विलियर्स का कुछ और ही दावा है। उन्‍होंने कारण समेत भविष्‍यवाणी की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारत के 'ट्रंप कार्ड' होंगे।

दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर बहुत प्रभावी हो सकते हैं कुलदीप- एबीडी

एबी डी विलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें वह बता रहो है कि चाइनामैन लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव कैसे भारत के 'ट्रंप कार्ड' साबित होंगे। एबीडी ने कहा कि कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम भूमिका निभाएंगे, क्योंकि दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर बहुत प्रभावी हो सकते हैं।

'कुलदीप यादव ने कई  मौकों पर काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया'

एबीडी ने आगे कहा कि कुलदीप यादव भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं, मुझे लगता है कि वह भारत के लिए बेहद अहम हैं। कुलदीप यादव ने कई महत्‍वपूर्ण मौकों पर काफी अच्‍छा प्रदर्शन किया है और कर सकते हैं। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाने हैं, की पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट-राहुल के साथ रणजी में आज होगा इस स्‍टार खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट

रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी

बता दें कि कुलदीप यादव ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस दौरान इंजर्ड होने के बाद से वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में रिहैब पर थे। कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी स्‍क्‍वॉड दोनों में जगह दी गई है। उससे पहले वह आज 30 जनवरी को यूपी के लिए एमपी के खिलाफ रणजी मैच से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।