18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 4 साल पहले संन्यास ले चुके ‘मिस्टर 360’ ने लिया यूटर्न, इस टूर्नामेंट से होगी मैदान पर वापसी

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से चार साल पहले संन्‍यास ले चुके 'मिस्‍टर 360' डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स की फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी होने जा रही है। डिविलियर्स ने कहा कि मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, क्योंकि मुझे खेलने की इच्छा नहीं थी, लेकिन अब फिर से लौ जली है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 28, 2025

ab de villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (photo - IANS)

'मिस्‍टर 360' डिग्री के नाम से मशहूर रहे साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स खेल के मैदान पर फिर से वापसी करने जा रहे हैं। चार साल पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स में फिर से खेलने की अलख जगी है। उनकी क्रिकेट में वापसी को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी रोमांचित हैं। सबसे रोमांचक क्रिकेटरों में से एक डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। इसके लिए उन्‍होंने जीतोड़ मेहनत शुरू कर दी है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स शीर्ष स्तरीय टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें सेवानिवृत्त और गैर-अनुबंधित क्रिकेट दिग्गज शामिल होते हैं। वैश्विक स्तर पर फैंस के लिए इस टूर्नामेंट से पुरानी यादों को ताजा करने वाला रोमांचक अनुभव मिलता है। इसमें कोई शक नहीं कि अपनी बेजोड़ बहुमुखी प्रतिभा और निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले डिविलियर्स की वापसी से इस टूर्नामेंट के प्रति फैन में उत्साह जगेगा।

इन महान क्रिकेटरों का करेंगे नेतृत्‍व

गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की बात करें तो इसमें पहले से ही जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, डेल स्टेन जैसे महान क्रिकेटर शामिल थे। अब एबी डिविलियर्स इन सभी का नेतृत्व करते नजर आएंगे। डिविलियर्स ने कहा, "इसलिए मैं जिम और नेट्स पर वापस जा रहा हूं और मैं जुलाई में WCL के लिए तैयार हो जाऊंगा।"

यह भी पढ़ें : Champions Trophy से पहले साउथ अफ्रीका को झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

चार साल बीत चुके हैं- एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अपनी वापसी पर विचार करते हुए कहा, "चार साल पहले, मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था] क्योंकि मुझे तब और खेलने की इच्छा नहीं थी। खैर, समय बीत चुका है और मेरे छोटे बेटों ने खेलना शुरू कर दिया है। हम बगीचे में अधिक से अधिक खेल रहे हैं और अब ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की लौ फिर से जल गई है।"