2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WCL 2025: एबी डिविलियर्स की होने जा रही है वापसी, दिग्गज ने कहा- दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने जैसा कुछ नहीं

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला और क्रिस मॉरिस के साथ 'दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस' टीम का हिस्सा होंगे। 

2 min read
Google source verification
South Africa Champions (Photo- Wcl)

South Africa Champions (Photo- Wcl)

WCL New Players: एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और हाशिम आमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 'दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस' का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस लीग का आयोजन 18 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगा। दक्षिण अफ्रीकी खेमे में इन दिग्गजों के साथ एल्बी मोर्कल, वेन पार्नेल, हार्डस विलजोएन और आरोन फैंगिसो जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने जैसा कुछ नहीं है। इन दिग्गजों के ग्रुप में वापस आना, उन फैंस के सामने जिन्होंने हमेशा हमारा सपोर्ट किया है, सच में खास है। हम यहां सिर्फ डब्ल्यूसीएल में हिस्सा लेने के लिए नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा करने और आखिरकार जीतने के लिए हैं।"

दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक अमनदीप सिंह ने कहा, "यह टीम जुनून जगाने और दुनिया भर के फैंस को प्रेरित करने के लिए तैयार की गई है। एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज एक ऐसी विरासत लेकर आए हैं, जो पीढ़ियों तक चलती रहेगी। हमें डब्ल्यूसीएल 2025 में अपने अभियान का नेतृत्व करने के लिए उन्हें टीम में शामिल करके वास्तव में सम्मानित महसूस हो रहा है। हमें विश्वास है कि वह साउथ अफ्रीका चैंपियंस टूर्नामेंट में धूम मचा देंगे।"

साउथ अफ्रीका चैंपियंस के सह-मालिक हैरी सिंह ने कहा, "इन दिग्गजों को एक साथ वापस लाना बेहद खास है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस खेल के प्रति साहसी, प्रतिस्पर्धी और भावुक हर चीज का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम सिर्फ खेल नहीं रहे हैं, हम फिर से इतिहास बना रहे हैं।"

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाउंडर और सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, "एबी डिविलियर्स के मैदान पर वापस आने और उनके साथ हाशिम अमला और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों के साथ, प्रशंसक विश्व स्तरीय क्रिकेट और अविस्मरणीय क्षणों की उम्मीद कर सकते हैं।" वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट के दूसरे सीजन में एबी डिविलियर्स, ब्रेट ली, इयोन मोर्गन, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इनके अलावा ड्वेन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल भी इस लीग का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें: वो पल जिसे देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेटर बनने का ठान लिया, बताई 42 साल पुरानी बात