scriptaccused arrested for threatening to disrupt ind vs aus ahmedabad test match linked with pakistan | अहमदाबाद टेस्ट को बाधित करने की धमकी देने वाला चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, पाकिस्तान से भी जुड़े तार | Patrika News

अहमदाबाद टेस्ट को बाधित करने की धमकी देने वाला चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, पाकिस्तान से भी जुड़े तार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2023 11:37:42 am

Submitted by:

lokesh verma

IND vs AUS 4th Test : अहमदाबाद टेस्ट को बाधित करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम की टीम ने एमपी से दो आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी सिम बॉक्स तकनीक का प्रयोग करते हुए मैच को बाधित करने की धमकियां दे रहे थे।

accused-arrested-for-threatening-to-disrupt-ind-vs-aus-ahmedabad-test-match-linked-with-pakistan.jpg
अहमदाबाद टेस्ट को बाधित करने की धमकी देने वाला चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे।
IND vs AUS 4th Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाकर खेल रही है। इसी बीच अहमदाबाद टेस्ट को बाधित करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम की टीम ने एमपी से दो आरोपियों को पकड़ा है। ये आरोपी सिम बॉक्स तकनीक का प्रयोग करते हुए मैच को बाधित करने की धमकियां दे रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.