
AFG vs SA 2nd ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यूएई में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने लगातार दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराते हुए पहली बार वनडे सीरीज जीत ली है। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 177 रनों से अपनी सबसे बड़ी जीत भी हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। इस सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली जीत दर्ज की थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज की शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। गुरबाज के वनडे करियर का यह 7वां शतक रहा। उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। इसके अलावा रहमत शाह ने 50 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अफगानिस्तान के 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 34.2 ओवर में महज 134 रनों पर ढेर हो गई। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जबकि पांच बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा 38 रनों की पारी के साथ टॉप स्कोरर रहे।
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में बर्थडे बॉय राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 19 रन खर्चते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। उनके अलावा नांगेयालिया खारोटे ने भी 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए। मैच के हीरो राशिद खान रहे जिन्हें उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Updated on:
21 Sept 2024 07:59 am
Published on:
21 Sept 2024 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
