
इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) को 10 दिन के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है। टेस्ट क्रिकेट से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir) के संन्यास की घोषणा के 10 दिन के भीतर पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज वहाब रियाज ( Wahab Riaz ) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आईसीसी विश्व कप 2019 ( ICC cricket world cup 2019 ) की पाकिस्तान टीम में ये दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शामिल थे और एक जोड़ी के रूप में काफी सफल रहे थे।
अक्टूबर 2018 के बाद से नहीं हैं पाक टेस्ट टीम का हिस्सा
34 साल के वामहस्त तेज गेंदबाज वहाब रियाज अक्टूबर 2018 के बाद से पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दे दी है। उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट मैचों में पाकिस्तान टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन एकदिवसीय और टी-20 मैच खेलते रहेंगे। वहाब रियाज फिलहाल कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल 20 लीग में खेल में व्यस्त हैं। वहां से लौटने के बाद वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिलकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का औपचारिक ऐलान करेंगे।
2010 में किया था टेस्ट डेब्यू
वहाब रियाज ने पाकिस्तान टीम के लिए 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने पाकिस्तान टीम की ओर से कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि उनका रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं है। इन 27 टेस्टों में उन्होंने कुल 83 विकेट लिए हैं।
Updated on:
03 Aug 2019 05:03 pm
Published on:
03 Aug 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
