1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद इस खास उपलब्धि को पाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने कोहली

सचिन तेंदुलकर और कपिल देव के बाद अब कोहली का भी मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला हैं। जो एक बड़ी उपलब्धि है।

2 min read
Google source verification
virat

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के नाम पर एक और उपलब्धि दर्ज होने वाली है। इस उपलब्धि को पाने वाले कोहली भारत के तीसरे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को ये सम्मान मिल चुका है। कप्तान कोहली अब मैडम तुषाद म्यूजियम की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। कोहली की मोम की प्रतिमा नई दिल्ली स्थित मैडम तुषाद म्यूजियम में लगने वाला है। बता दें कि विराट कोहली से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की आदमकद प्रतिमा पहले से इस संग्रहालय की शोभा बढ़ा रहे हैं।

कई उपलब्धियों को पा चुके हैं कोहली -
इस खास उपलब्धि को पाने से पूर्व कोहली के बल्ले से कई अहम कारनामे निकल चुके हैं। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में चैंपियन बनाया था। इसके बाद कोहली का सिक्का ऐसा जमा कि वो आज भारत के नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और कप्तान माने जाते हैं।

जिंदगी भर रहेगी यह याद साथ -
मैडम तुसाद की टीम ने कप्तान कोहली से मुलाकात की है। लंदन से आए विश्व विख्यात कलाकारों की एक टीम ने विराट कोहली के आदमकद साइज का माप लिया है। इस सम्मान को पाने वाले कोहली ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है। मैं मैडम तुसाद की टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है।

कई पुरस्कार पा चुके हैं कोहली -
बेहतरीन प्रदर्शन करने के चलते विराट को अर्जुन पुरस्कार, आइसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का अवॉर्ड और बीसीसीआइ के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर तीन बार पुरस्कृत हो चुके हैं। इसके अलावा भारत सरकान ने ने उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा है। कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 के ज्यादा की रेटिंग हासिल करने वाले बल्लेबाज भी बने।