ICC Men's Test Rankings: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्करम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल में शानदार शतक लगाने का फायदा ICC की ओर जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। दरअसल, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 136 रन की यादगार शतकीय पारी खेलने के अलावा एडेन मार्करम ने 2 विकेट भी चटकाए थे। इसकी बदौलत वह ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाते हुए नंबर 11 नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में 44 स्थान के सुधार के साथ 65वें नंबर पर काबिज हैं।
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे, भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 5वें, दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा छठे, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस 7वें स्थान पर हैं। आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के ऋषभ पंत को एक स्थान का लाभ हुआ है और अब वह पाकिस्तान के सऊद शकील संग 8वें नंबर पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 2 स्थान के सुधार के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में 9 विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 868 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। भारत के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। अब टॉप-2 गेंदबाजों के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सिर्फ 40 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 847 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के नोमान अली 2 स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक स्थान लुढ़क अब क्रमशः 5वें और छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। मार्को यानसेन 7वें, मैट हेनरी 8वें और प्रभात जयसूर्या 9वें नंबर पर काबिज हैं, जबकि मिचेल स्टार्क एक स्थान के सुधार के साथ संयुक्त रूप से रवींद्र जडेजा संग 10वें नंबर पर हैं।
आईसीसी की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो भारत के रवींद्र जडेजा टॉप पर बरकरार हैं। उनके बाद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस चौथे, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 5वें, वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर छठे नंबर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के गस एटकिंसन, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रमशः 7वें, 8वें और 9वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 3 स्थान के सुधार के साथ टॉप-10 में हैं। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक-एक स्थान लुढ़क क्रमशः 11वें और 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के अक्षर पटेल एक स्थान फिसल 13वें नंबर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा एक स्थान के सुधार के साथ 14वें नंबर है।
Updated on:
18 Jun 2025 05:57 pm
Published on:
18 Jun 2025 05:56 pm