
Wasim Akram
इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) पर पूर्व सलामी बल्लेबाज पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहैल (Amir Sohail) ने अजीबो-गरीब आरोप लगाया है। सोहैल ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में बाएं हाथ के इस खतरनाक तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि 1992 के बाद पाकिस्तान कोई और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) खिताब न जीत पाए। बता दें कि वसीम अकरम की न सिर्फ पाकिस्तान के, बल्कि वह पूरे विश्व के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में गिनती होती है। रिवर्स स्विंग की खोज करने वालों में एक नाम उनका भी है और 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
सोहैल ने कहा, हर विश्व कप से पहले अकरम को बनाया गया कप्तान
आमिर सोहैल ने ने कहा कि 1992 विश्व कप को अलग रख कर देखिए तो आपको समझ मे आ जाएगा कि अकरम का बड़ा योगदान यह रहा कि उन्होंने पाकिस्तान को और कोई विश्व कप जीतने नहीं दिया। उन्होंने कहा यह बहुत साधारण है। 1996 विश्व कप की बात करिए। 1995 में रमीज राजा कप्तान थे। उनसे पहले सलीम मलिक कप्तान थे। वो काफी कामयाब कप्तान थे। इतने सफल कि अगर वह एक साल और कप्तानी कर लेते तो वसीम अकरम को कप्तानी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। सोहैल ने कहा कि 2003 विश्व कप तक क्या हुआ। हर विश्व कप से पहले यह अभियान चलता था कि जो भी कप्तान है, उसे हटा कर वसीम अकरम को बना दो।
अपना काम अच्छे से नहीं कर पाए अकरम
सोहैल ने कहा कि अगर वसीम अकरम ने अपना काम अच्छे से किया होता तो पाकिस्तान 1999 और 2003 में विश्व कप खिताब जीत जाता। सोहैल ने कहा कि पाकिस्तान 1999 में भी खिताब के करीब तक पहुंचा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। 2003 विश्व कप में भी कमान अकरम के हाथ में थी और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
सोहैल ने कहा, मामले की जांच होनी चाहिए
आमिर सोहैल ने कहा कि देखिए पाकिस्तान क्रिकेट में वसीम अकरम का सबसे बड़ा योगदान यही रहा है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान 1992 के बाद कोई विश्व कप न जीत सके। इसके लिए पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और 1992 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान उनके शुक्रगुजार होंगे और उन्हें राष्ट्रपति सम्मान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब एक ड्रामे के तहत हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए। आमिर सोहैल ने कहा कि जो भी इसका दोषी है, उसे सबके सामने लाना चाहिए।
Updated on:
05 May 2020 03:43 pm
Published on:
05 May 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
