7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ENG vs SL: मैथ्यूज और लहीरु की जोरदार गेंदबाजी, श्रीलंका ने इंग्लैंड को मात्र 156 पर ढेर किया

ENG vs SL: पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन बनाकर ढेर हो गई। दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। स्टोक्स ने 76 गेंद पर छह चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 5 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके।

2 min read
Google source verification
eng_vs_sl.png

England vs Sri Lanka, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 156 रन पर ढेर कर दिया है। श्रीलंका के लिए अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और लहीरु कुमारा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन बनाकर ढेर हो गई। दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। स्टोक्स ने 76 गेंद पर छह चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड मलान ने 25 गेंद पर 28 रन, जो रूट ने 10 गेंद पर तीन रन, जॉनी बेयरस्टो ने 31 गेंद पर 30 रन, कप्तान जोस बटलर ने छह गेंद पर आठ रन, लियाम लिविंगस्टोन ने छह गेंद पर एक रन, मोईन अली ने 15 गेंद पर 15 रन, डेविड विली ने 17 गेंद पर नाबाद 14 रन, आदिल राशिद ने 7 गेंद पर 2 रन और मार्क वुड ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए। क्रिस वोक्स डक पर आउट हुए।

श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 5 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट, लाहिरू कुमारा ने 7 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट, कासुन राजिथा ने 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट और महीश थीक्षाना ने 8.2 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ पिछली जीत 24 साल पहले मिली थी। उसके बाद 2007, 2011, 2015 और 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों के बीच 11 मैच खेले गए हैं। इनमें छह इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका को पांच में जीत मिली है।