27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में ‘टाइम आउट’ होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, जानें नियम

Angelo Mathews Timed Out : श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 मैच के दौरान टाइम आउट हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' होने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
angelo-mathews.jpg

एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 'टाइम आउट' होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।

Angelo Mathews Timed Out : श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2023 मैच के दौरान टाइम आउट हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' होने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। एंजलो मैथ्यूज क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन हेलमेट पहनते समय स्ट्रेप टूट गया। इसके बाद दूसरा हेलमेट मंगाया, लेकिन बॉल खेलने में देरी हो गई। इस बीच शाकिब अल हसन और बांग्‍लादेश टीम ने 'टाइम-आउट' की अपील की। मैथ्यूज और बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को नियमानुसार 'टाइम आउट' घोषित कर दिया।


दरअसल, आईसीसी के नियम के अनुसार, नए बल्लेबाज को विकेट गिरने के 2 मिनट के भीतर मैदान के अंदर पहुंचकर बॉल खेलने के लिए तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फिल्डिंग साइड की अपील पर अंपायर आउट दे सकता है। क्रिकेट के इस नियम के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ये घटना पहली बार घटी है।

एंजलो मैथ्यूज का निवेदन भी नहीं आया काम

एंजलो मैथ्यूज ने फिल्‍ड अंपायर से आउट नहीं देने का निवेदन भी किया, लेकिन अंपायर तो नियमों में बंधे हुए थे। अंपायरो ने शाकिब अल हसन से पूछा कि क्‍या आप सच में ये अपील करना चाहते हैं। इसके बाद शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया।


ये है टाइम आउट का नियम

आईसीसी के नियम 40.1.1 के तहत विकेट गिरने या फिर बल्लेबाज के रिटायर्ड हर्ट होने की स्थिति में नए बल्लेबाज को 2 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए क्रीज पर तैयार रहना होता है। अगर नया बल्लेबाज दो मिनट में गेंद नहीं खेलता तो उसे अपील के बाद अंपायर 'टाइम आउट' दे सकते हैं।