
दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, ये दो युवा खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के सुपरस्टार।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने अर्शदीप सिंह और ईशान किशन को भारत के आगामी सितारों के रूप में नामित किया है, जो टीम को आगे बढ़ाएंगे। कुंबले ने कहा कि मैं अर्शदीप को आने वाले अगले सुपरस्टार गेंदबाज के रूप में देखूंगा। वहीं बल्लेबाजी के नजरिए से ईशान किशन ऐसे व्यक्ति हैं, जो उन्हें मिले अवसरों में शानदार रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक जमाया और मुझे लगता है कि वह सुपरस्टार होंगे। इस पर वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी सहमति जताई है।
बता दें कि अर्शदीप ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और तब से अब तक 25 मैचों में 39 विकेट लिए हैं। उसी वर्ष बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
ईशान ने रचा इतिहास
वहीं, दूसरी ओर विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा एकदिवसीय शतक बनाया, जिससे उन्हें रिकॉर्ड बुक में प्रवेश मिला। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले और सबसे तेज उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज बनकर इतिहास रच था।
यह भी पढ़े -टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ये दिग्गज बाहर, सूर्या करेंगे डेब्यू
पटेल ने भी अर्शदीप को सराहा
भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने भी अर्शदीप का नाम लिया। साथ ही तेज गेंदबाज उमरान मलिक और बल्लेबाज तिलक वर्मा का भी नाम लिया। पटेल ने कि वह तेज हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वहीं बल्लेबाजी के लिहाज से कुछ सालों में तिलक वर्मा में आगे जाकर टीम की अगुवाई करने की काबिलियत है।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार आज तोड़ेंगे विराट कोहली समेत इन चार दिग्गजों का रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
Published on:
01 Feb 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
