3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pahalgam Terror Attack के बाद IPL 2025 में प्‍लेयर्स और दर्शकों की सुरक्षा में तैनात स्वदेशी एंटी-ड्रोन, जानें खासियतें

Anti Drone System in IPL 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद IPL 2025 के दौरान प्‍लेयर्स और दर्शकों की सुरक्षा के लिए हर मैच में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जा रहे हैं। ये एंटी ड्रोन सिस्‍टम कैसे और क्‍या काम करता है? आइये जानें-

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 27, 2025

IPL 2025

Anti Drone System in IPL 2025: देश के अलग-अलग शहरों में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के क्रिकेटर्स हिस्‍सा ले रहे हैं। कश्‍मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए आईपीएल 2025 के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल मैच के दौरान हर स्‍टेडियम में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए स्‍वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्‍टम इंस्‍टॉल किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। आइये आपको भी बताते हैं कि ये सिस्‍टम कैस और क्‍या काम करता है?

4 किलोमीटर दूर तक ड्रोन का पता लगाने की क्षमता

बिग बैंग बूम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (BBBS) ने केकेआर बनाम पंजाब किंग्‍स के मैच के दौरान शनिवार को हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम, वज्र सुपर शॉट को इंस्‍टॉल किया। बता दें कि वज्र सुपर शॉट हल्का और हाथ में पकड़ा जाने वाला एंटी-ड्रोन वैपन है। ये 4 किलोमीटर दूर तक ड्रोन का पता लगा सकता है और उनके कम्युनिकेशन सिग्नल को बाधित कर सकता है। ये संभावित खतरों को समय से पहले प्रभावी ढंग से बेअसर कर सकता है। अब इसे आईपीएल 2025 के हर मैच के दौरान अलग-अलग शहरों में इंस्‍टॉल किया जाएगा।

ड्रोन के कम्युनिकेशन सिग्नल हो जाते हैं खत्म

बीबीबीएस की ओर से जारी बयान में कहा गय है कि इसकी पोर्टेबिलिटी और फ्रीक्वेंसी जैमिंग इसे भीड़ भरे स्टेडियम जैसे गतिशील वातावरण के लिए आदर्श बनाती है। अगर स्टेडियम या उसके चार किलोमीटर के दायरे में कोई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, ड्रोन या अन्य कोई चीज एयर स्पेस में आती है तो ये उसके कम्युनिकेशन सिग्नल को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले पर शाहिद अफरीदी के इस विवादित बयान से खौल जाएगा हर भारतीय का खून

चेपॉक में सबसे पहले किया गया इंस्‍टॉल

बता दें कि स्‍वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल आईपीएल 2025 में सबसे पहले हाल ही में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान चेपॉक स्टेडियम में किया गया था। इसके बाद अब इसे हर एक मैच से पहले स्टेडियम में इंस्‍टॉल किया जा रहा है।