6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया दूसरे देश में खेलने का फैसला

Team India : टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खतरनाक तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब ये गेंदबाज दूसरे देश में खेलता नजर आएगा। बता दें कि इस गेंदबाज ने पिछले साल एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बडे़ टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

2 min read
Google source verification
arshdeep-singh-joined-kent-county-cricket-club-for-five-county-championship-matches.jpg

टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस धाकड़ खिलाड़ी ने किया दूसरे देश में खेलने का फैसला।

Team India : भारतीय टीम फिलहाल लंदन के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है। जहां टीम इंडिया की हालत बेहद पतली है और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के एक खतरनाक तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अब ये गेंदबाज दूसरे देश में खेलता नजर आएगा। बता दें कि इस गेंदबाज ने पिछले साल एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बडे़ टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिलहाल ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।


दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। वह इंग्लैंड के काउंटी सीजन में केंट के लिए काउंटी चैंपियनशिप के 5 मैच खेलेंगे। काउंटी चैंपियनशिप टीम केंट ने अर्शदीप सिंह के टीम से जुड़ने की जानकारी ट्वीट के माध्‍यम से दी है। केंट और सरे के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं।

इस वजह से काउंटी खेलना चाहते हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने बताया कि वह टेस्‍ट क्रिकेट में खुद को निखारना चाहते हैं। इसलिए उन्‍होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में लाल गेंद से खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वह प्रथम श्रेणी में अपने कौशल को सुधारना जारी रखेंगे। उन्‍होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्‍हें पहले ही केंट क्लब के बारे बता दिया था कि उनका इतिहास कितना शानदार है।

यह भी पढ़ें : पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, विराट कोहली को लेकर कही ये बात

29 मैच में चटकाए 41 विकेट

बता दें कि अर्शदीप सिंह ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय में भारत के लिए डेब्यू किया था। अर्शदीप अभी तक सीमित ओवर के फॉर्मेट में भारत के लिए कुल 29 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्‍होंने 41 विकेट लिए हैं। वह केंट काउंटी से जुड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले कुंवर शमशेरा सिंह, राहुल द्रविड़ और नवदीप सैनी भी केंट के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : WTC फाइनल में टल सकती है भारत की हार, दो दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट