WTC Final : रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 09:38:19 am
IND vs AUS WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया अभी भी बैकफुट पर नजर आ रही है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी पर सवाल उठाए हैं।


रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया की तैयारी पर उठाए सवाल, विराट कोहली को लेकर कही ये बात।
IND vs AUS WTC Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उनकी बढ़त अब 296 रन की हो गई है। टीम इंडिया अभी भी बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। भारतीय दिग्गज जहां टीम के चयन और प्रदर्शन पर उंगली उठा रहे हैं। वहीं, इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी पर सवाल उठाए हैं।