रोहित-कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा
नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 11:59:53 am
ICC WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उतरते ही भारत ने क्रिकेट इतिहास में 11वां फाइनल खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया है। भारत की ओर से इस फाइनल में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।


रोहित-कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा।
ICC WTC Final 2023 : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल मैदान में खेल रही है। इस मैच में उतरते ही भारत ने क्रिकेट इतिहास में 11वां फाइनल खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया है। भारत की ओर से इस फाइनल में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। आईसीसी फाइनल खेलने के मामले में कोहली और विराट ने अब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस मामले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह अभी भी नंबर वन हैं।