
नई दिल्ली : लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के एकादश से बाहर चल रहे आर अश्विन ( Ravi Chandran Ashwin ) का गुस्सा अपनी पत्नी पृथी पर एक ट्विटर पोस्ट के बाद फूट पड़ा। उन्होंने अपनी पत्नी को कहा- मुझे चिढ़ाना बंद करो। मैं यह सब और संभाल नहीं सकता। मामला यह है कि अश्विन की पत्नी पृथी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दक्षिण की स्टार अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन के साथ अपनी तस्वीर अपलोड की और इस तस्वीर को अश्विन को भी टैग कर दिया। पत्नी की इसी बात पर अश्विन ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
त्रिशा के फैन हैं अश्विन
बता दें कि अपने स्कूली समय से अश्विन त्रिशा के फैन हैं। अपने क्रश का खुलासा खुद अश्विन एक साक्षात्कार में कर चुके हैं। हालांकि यह तस्वीर अश्विन की पत्नी ने 31 अगस्त को शेयर की थी, लेकिन इस पर चर्चा तब शुरू हुई, जब दो दिन बाद अश्विन ने इस पर कमेंट किया। इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई है और खूब पसंद की जा रही है।
विंडीज से अश्विन ने किया था कमेंट
इस तस्वीर पर रविचंद्रन अश्विन यह कमेंट वेस्टइंडीज से किया था। वह विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल थे। हालांकि उन्हें दो टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में मौका नहीं मिला, विंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा असाधारण रहा है। अब लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि अश्विन टी-20 और वनडे टीम से पहले से ही बाहर हैं और अब लगातार टेस्ट टीम से भी नजरअंदाज किए जाने की वजह से गुस्से में हैं। इसलिए उनका गुस्सा पत्नी पर निकल गया। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि त्रिशा कृष्णन से उनकी पत्नी उनके बिना मिल आईं, इस वजह से वह नाराज हैं। मामला चाहे जो भी हो, लेकिन इतना तय है कि अश्विन के प्रशंसक यह तस्वीर काफी पसंद कर रहे हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 06:54 pm
Published on:
04 Sept 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
