INDW vs PAKW, Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने भारत को 13 रन से हराया, बल्लेबाजों ने किया बेड़ागर्क
नई दिल्लीPublished: Oct 07, 2022 04:10:45 pm
एशिया कप 2022 में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस के बीच 13वां मुकाबला खेला गया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। जानिए मैच का पूरा हाल।


India Women vs Pakistan Women
एशिया कप 2022 में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस के बीच महामुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को 138 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान के लिए निदा डार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके और पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान टीम ने ये मुकाबला 13 से जीत लिया। भारतीय विमेंस टीम की गेंदबाजी इस मैच में अच्छी रही। हालांकि ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने इस बार निराश किया। एशिया कप में भारत की ये पहली हार है।