
27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आयोजन होगा। इस बार ये टूर्नामेंट UAE में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीमें वहां पहुंच गई है। पिछले कुछ दिन से सभी टीमों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुलाकात की। इस दौरान विराट कोहली और बाबर आजम का वीडियो बहुत वायरल हुआ। आप सभी को पता है कि जिस तरह भारत और पाकिस्तान की राइवलरी है, कुछ ऐसा ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी होता है। हालांकि ये राइवलरी क्रिकेटर्स के बीच नहीं होती है। प्लेयर्स आपस में बहुत प्यार से मिलते जुलते हैं। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जो फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट किया शानदार वीडियो
दरअसल पीसीबी ने जो वीडियो शेयर की है उसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक साथ नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ये देखकर फैंस को भी अच्छा लगा और सभी तारीफ की। दोनों देशों के खिलाड़ियों ने इसके बाद एक दूसरे को गले भी लगाया। इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान भी सभी खिलाड़ी आपस में बहुत बात कर रहे थे। खासतौर पर राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाहिन अफरीदी का दोस्ताना यहां पर देखने को मिला।
यह भी पढ़ें- 'ओ भाई मारो मुझे..' वाला मोमिन Asia Cup में भारत के खिलाफ खेलने को तैयार
एशिया कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ 28 अगस्त को होगा। वहीं अफगानिस्तान का मुकाबला 27 अगस्त को श्रीलंका के साथ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में अंतिम बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया का लीग चरण का शेड्यूल
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान
31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने बाबर आजम से की मुलाकात
Published on:
25 Aug 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
