
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज अगर बारिश से धुला तो क्या होगा, जानें पूरा गणित।
IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match Weather Update : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के तहत खेले जाने वाले महामुकाबले में अब कुछ ही घंटे शेष हैं। ये महत्वपूर्ण मुकाबला दोपहर 3 बजे से श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले का भारत और पाकिस्तान के लोगों के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, बारिश की संभावना फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग ने मैच के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के चलते ये अहम मुकाबला रद्द भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो क्या होगा, आइये जानें?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान कैंडी में 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच कम ओवर का भी हो सकता है, अगर अधिक बारिश हुई तो ये मैच रद्द भी हो सकता है। अगर ये मैच रद्द या फिर कम से कम कितने ओवर का खेला जा सकता है? आइए जानते हैं क्या नियम हैं?
कब लागू होगा DLS नियम?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले परिणाम पाने के लिए दोनों ही टीमों को 20-20 कम से कम खेलने ही होंगे। नियमानुसार, वनडे मैच में डकवर्थ लुईस के आधार पर परिणाम के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग का 11 ऐलान, इनको मिला मौका
मैच रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी सुपर-4 में
वहीं, अगर दोनों टीम के 20-20 खेलने से पहले बारिश से मैच रुकता है और इंतजार के बाद भी तय समय पर शुरू नहीं होता तो मैच रेफरी दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के साथ मैच रद्द कर देंगे। ऐसे में दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जुड़ जाएगा। अगर ये मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक का महामुकाबला आज, जानें कौन से चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
Published on:
02 Sept 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
