
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर तय!
Asia Cup 2023 Team India Batting Order : टीम इंडिया 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2023 के लिए तैयारियों में जुटी है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इससे पहले सबसे बड़ा सवाल टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर है। एबी डिविलियर्स और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों की विराट कोहली को 4 नंबर पर भेजने की सलाह के बाद ये सवाल और भी पेचीदा हो गया है। वहीं, अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा?
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय खिलाडि़यों ने एनसीए में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में सेंटर-विकेट प्रैक्टिस की है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को जोड़ियों में भेजा गया। पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल को तो फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इससे साफ हो गया है कि एशिया कप में टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर क्या रहने वाला है। यानी रोहित और शुभमन सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे और कोहली नंबर 3 और अय्यर नंबर 4 पर खेलेंगे।
टीम इंडिया के लिए नंबर-4 बना सिरदर्द
बता दें कि टीम इंडिया के लिए नंबर-4 वर्ल्ड कप 2019 के बाद से परेशानी का सबब बना हुआ है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद कोहली सिर्फ एक बार नंबर 4 पर उतरे। वहीं, 2018 के बाद कोहली और श्रेयस 29 मैचों में साथ खेले। उन सभी में कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी की। 2020 की शुरुआत के बाद से ही श्रेयस नंबर-4 बल्लेबाज का स्थाई विकल्प बनकर उभरे। इस दौरान श्रेयस ने सिर्फ एक बार नंबर-3 और एक बार नंबर-5 पर बल्लेबाजी की।
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर वनडे में नंबर-1 बना पाक, जानें भारत कौन से नंबर पर
विकेटों के बीच नहीं दौड़े केएल राहुल
शीर्ष चार बल्लेबाजों के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के रूप में अगली जोड़ी उतरी। बता दें कि एशिया कप में चयन से ठीक पहले केएल राहुल को हल्की चोट लगी थी। इसलिए उन्हें प्रैक्टिस सेशन में विकेटों के बीच दौड़ते नहीं देखा गया। हालांकि उन्होंने शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और अन्य नेट गेंदबाजों के सामने बेझिझक बल्लेबाजी की। उन्होंने पेसर्स के खिलाफ बाउंड्री लगाईं तो स्पिनर्स के खिलाफ फुटवर्क का इस्तेमाल किया।
ये रह सकता है भारत का बैटिंग ऑर्डर
प्रैक्टिस सेशन के अनुसार, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है। वहीं, विराट कोहली का नंबर-3 तो श्रेयस अय्यर का नंबर-4 पर उतरना भी तय है। हालांकि अभी केएल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ईशान किशन ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ विकेटकीपिंग की है। राहुल की जगह उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है। वहीं, सूर्यकुमार यादव को अय्यर के बैकअप में रखे जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले केएल राहुल समेत इन 5 खिलाडि़यों ने नहीं दिया यो यो टेस्ट, जानें क्यों
Published on:
27 Aug 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
